विज्ञापन

Stock Market Today: धीमी शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑल-टाइम हाई पर

Stock Market Today 27 September 2024: कल भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी और दोनों ही इंडेक्स अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नए उच्च स्तर पर पहुंच गए थे.

Stock Market Today: धीमी शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑल-टाइम हाई पर
Stock Market Updates:
नई दिल्ली:

Stock Market Updates: सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में मामूली तेजी के साथ कारोबारी की शरुआत हुई. सेंसेक्स 57.73 अंक(0.067%) की तेजी के साथ 85,893.84 के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी 32.20 अंक (0.12%) की बढ़त के साथ 26,248.25 पर खुला. हालांकि, सुस्त शुरुआत के बाद शेयर बाजार का जोश बढ़ा और सेंसेक्स-निफ्टी एक बार फिर आज नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. सेंसेक्स ने   85,966 और निफ्टी ने 26,271 का ऑल टाइम हाई बनाया. 

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे. जबकि  पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ.

कल भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी और दोनों ही इंडेक्स अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नए उच्च स्तर पर पहुंच गए थे.बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए थें. बीएसई सेंसेक्स 666.25 अंक यानी 0.78% की बढ़त के साथ 85,836.12 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 85,930.43 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर भी पहुंच गया था.

इसी तरह, निफ्टी 50 भी 211.90 अंक यानी 0.81% की बढ़त के साथ 26,216.05 अंक के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान, यह 246.75 अंक की बढ़त के साथ रिकार्ड 26,250.90 अंक तक चला गया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com