
Stock Market Today: शेयर बाजार में बुधवार (27 मार्च) को कारोबार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई, लेकिन जल्द ही बाजार में रिकवरी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201 अंक गिरकर 77,087.39 पर और निफ्टी 52 अंक फिसलकर 23,433.95 पर खुला. हालांकि, बाजार ने तेजी से वापसी की और सुबह 9:32 बजे तक सेंसेक्स 237.62 अंक (0.31%) की बढ़त के साथ 77,526.12 पर और निफ्टी 58.65 अंक (0.25%) ऊपर 23,545.50 पर पहुंच गया. इसके बाद भी बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहा.
11 बजकर 40 मिनट के करीब सेंसेक्स 367.45 अंक (0.48%) के तेजी के साथ 77,655.95 पर और निफ्टी 107.40 अंक (0.46%) की बढ़त के साथ 23,594.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी
अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी धीमी शुरुआत के बाद तेजी आई. शुरुआती कारोबार में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी टोटल गैस 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज 0.58%, अदाणी ग्रीन एनर्जी 0.87%, अदाणी पावर 0.43%, एनडीटीवी 0.66% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
आज के लूजर्स और गेनर्स
सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में एलएंडटी, जोमैटो, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स रहे.जबकि, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड टॉप लूजर्स रहे.
बीते दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट
इससे पहले मंगलवार (26 मार्च) को शेयर बाजार में सात दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लगा था. सेंसेक्स 728.69 अंक (0.93%) गिरकर 77,288.50 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 181.80 अंक (0.77%) फिसलकर 23,486.85 पर आ गया था.
पिछले 7 दिनों में सेंसेक्स-निफ्टी में आई शानदार तेजी
पिछले सात कारोबारी सत्रों में तेजी से सेंसेक्स कुल 4,188.28 अंक (5.67%) चढ़ चुका था, जबकि निफ्टी ने भी 1,271.45 अंक (5.67%) की तेजी दर्ज की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं