शेयर बाजार में आज यानी 23 जनवरी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी शानदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक की उछाल के साथ एक बार फिर 72000 के पार चला गया. वहीं, निफ्टी भी बढ़त के साथ 21700 के ऊपर कारोबार कर रहे हैं
सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 584.75 (0.82%) बढ़कर 72,008.40 पर और निफ्टी 171.05 अंक (0.79%) की तेजी के साथ 21,742.85 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी पर सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल्स और एनटीपीसी प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में रहे, जबकि एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शनिवार को शुद्ध रूप से 545.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं