Stock Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर

Share Market Today 19 February 2024:  निफ्टी पर बजाज ऑटो, अदाणी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, अदाणी एंटरप्राइजेज और कोल इंडिया प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे

Stock Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर

Stock Market Updates:

नई दिल्ली:

Stock Market Today : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में सपाट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई. एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच आज यानी 19 फरवरी को  सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले. सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी आई. हालांकि, शेयर बाजार मेें आज शुरुआत से ही  उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.

11 :30 के करीब निफ्टी50 इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंचा गया.यह  22,103.45 पर खुलकर आज 22,150.75 के  लेवल तक जा पहुंचा, जो कि इसका उच्चतम स्तर है. वहीं, इस समय सेंसेक्स 200.59 अंकों (0.28%) की तेजी के साथ 72,627.23 पर कारोबार कर रहा है . आज यह एक समय में 72,739.97 के लेवल पर जा पहुंचा.
 

सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर सेंसेक्स 112.97 अंक (0.16%) की तेजी के साथ 72,539.61 पर और निफ्टी 49.40 अंक (0.22%) की तेजी के साथ  22,090.10 के लेवल पर कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स में लिस्टेड 16 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई जबकि निफ्टी में लिस्टेड  26 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई.

आज के दिन अदाणी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर बजाज ऑटो, अदाणी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, अदाणी एंटरप्राइजेज और कोल इंडिया प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि विप्रो, टीसीएस, एलएंडटी, एचडीएफसी लाइफ और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने शुक्रवार को 253.28 करोड़ रुपये के शेयर की शुद्ध खरीदारी की. आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने फरवरी में अबतक (16 फरवरी तक) शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 3,776 करोड़ रुपये  निकाले हैं. . इससे पहले उन्होंने जनवरी में शेयरों से 25,743 करोड़ रुपये निकाले थे. इसके साथ, इस साल उनकी कुल निकासी 29,519 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.