Stock Market Today: आज यानी 16 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शानदार रही. सोमवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई. विदेशी निवेश और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी ने नया ऑल टाइम हाई बनाया.शुरुआती कारोबार में, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपना नया ऑल टाइम हाई छुआ. सेंसेक्स 83,184 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 25,445 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा.
सुबह 9:44 बजे, सेंसेक्स 258 अंकों यानी 0.31% की बढ़त के साथ 83,149 पर और निफ्टी 81 अंकों यानी 0.32% की बढ़त के साथ 25,437 पर कारोबार कर रहा था.
अदाणी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर्स में शामिल
सेंसेक्स-निफ्टी के ऑल टाईम हाई लेवल पर पहुंचने से अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज निफ्टी पर टॉप गेनर्स में शामिल हो गई.
ये हैं आज के लूजर्स और गेनर्स
सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और सनफार्मा, टॉप गेनर्स हैं. जबकि एचयूएल, नेस्ले, टीसीएस और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स हैं.
आईटी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली
सेक्टोरल आधार पर देखें तो एनएसई पर पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स हैं. आईटी और एफएमसीजी में दबाव बना हुआ है.
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक मजबूती देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 258 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,294 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 60 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 19,566 पर था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं