
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार सातवें दिन भी जारी है. वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते 25 मार्च को बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की, जिससे निवेशकों की संपत्ति में और इजाफा हुआ.
प्री-ओपन सेशन में बाजार की मजबूत शुरुआत
आज बाजार खुलने से पहले ही सकारात्मक रुझान देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स 312 अंक की बढ़त के साथ 78,296 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 93 अंक चढ़कर 23,751 के स्तर पर पहुंच गया. बैंक निफ्टी भी तेजी के साथ 170 अंक बढ़कर 51,874 पर खुला, जिससे यह संकेत मिला कि बाजार में खरीदारी का दौर जारी है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 78,700 के पार
प्री-ओपन सेशन के बाद शुरुआती कारोबार में बाजार ने और मजबूती दिखाई. 9:59 बजे तक सेंसेक्स 752.90 अंक (0.97%) की बढ़त के साथ 78,737.28 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 207.85 अंकों (0.88%) की छलांग लगाकर 23,866.20 पर ट्रेड कर रहा था. इस तेजी के पीछे की वजह विदेशी निवेशकों की खरीदारी और वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेत रहे.
कौन से शेयर रहे टॉप गेनर और लूजर?
आज के कारोबार में UltraTech Cement, HCL Tech, Infosys, Axis Bank, L&T और Tata Motors टॉप गेनर्स रहे, जिनमें शानदार बढ़त दर्ज की गई. वहीं, PowerGrid, Tata Steel, Bajaj Finance और ICICI Bank लाल निशान में नजर आए और नुकसान में रहे.
वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत
अमेरिकी बाजारों की बात करें तो बीते सत्र में Dow Jones 1.42% बढ़कर 42,583.32, S&P 500 1.76% उछलकर 5,767.57 और Nasdaq 2.27% की बढ़त के साथ 18,188.59 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में जापान हरे निशान में कारोबार कर रहा था, जबकि सियोल लाल निशान में था. इन मजबूत वैश्विक संकेतों ने भारतीय बाजार में निवेशकों के भरोसे को और बढ़ाया.
निवेशकों की संपत्ति में 27 लाख करोड़ रुपये का इजाफा
इससे पहले 24 मार्च को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 1,078.87 अंक (1.40%) उछलकर 77,984.38 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 307.95 अंक (1.32%) की तेजी के साथ 23,658.35 के स्तर पर पहुंचा था. लगातार छह सत्रों में सेंसेक्स 4,155 अंक और निफ्टी 1,261 अंक चढ़ चुका है. इस दौरान निवेशकों की कुल संपत्ति में 27.10 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
मार्च महीने में अब तक 6.53% की बढ़त
मार्च महीने की शुरुआत से अब तक सेंसेक्स 4,786.28 अंक यानी 6.53% की बढ़त दर्ज कर चुका है. बाजार में लगातार आ रही इस तेजी से निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ा है और खरीदारी का माहौल बना हुआ है.
FIIs की भारी खरीदारी ने बढ़ाई बाजार की रफ्तार
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 24 मार्च को भारतीय इक्विटी बाजार में 3,055.76 करोड़ रुपये की लिवाली की. इससे यह साफ संकेत मिलता है कि विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में भरोसा जता रहे हैं, जो आने वाले दिनों में भी बाजार को मजबूती देने का काम कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं