Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज यानी 26 दिसंबर को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. मजबूत वैश्विक संकेतों और एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 गुरुवार को बढ़त के साथ खुले.सेंसेक्स में आज 400 अंक से अधिक उछाल देखा जा रहा है . वहीं, निफ्टी 23,800 के पार कारोबार कर रहा है. अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर खुले हैं. साल के अंत में तेजी की उम्मीद के बीच भारतीय शेयर बाजार में देखी जा रही है.
आज निफ्टी 50 इंडेक्स 48.15 अंक या 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,775.80 अंक पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 84.41 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,557.28 अंक पर खुला. खुलते ही दोनों इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई. सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 409.57 अंक (0.52%) की बढ़त के साथ 78,882.44 पर और निफ्टी 118.35 अंक (0.50%) की बढ़त के साथ 23,846.00 पर ट्रेड कर रहे थे.
निफ्टी बैंक 400.60 अंक या 0.78 प्रतिशत ऊपर 51,633.60 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 47 अंक यानी 0.08 फीसदी बढ़कर 57,104.90 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 32.35 अंक यानी 0.17 फीसदी बढ़कर 18,765 पर था.
सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे. एशियन पेंट्स, टीसीएस और रिलायंस टॉप लूजर्स रहे.
पिछले सत्र में यानी मंगलवार, 24 दिसंबर को सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर 78,877.36 को छूने के बाद 67.30 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,472.87 पर बंद हुआ.इसी तरह निफ्टी 50 25.80 अंक या 0.11 फीसदी फिसलकर 23,727.65 पर बंद हुआ था.
बता दें कि क्रिसमस के अवसर पर बुधवार को भारत सहित अमेरिकी बाजार बंद थे. मंगलवार को एसएंडपी 500 1.10 फीसदी बढ़कर 6,040 पर और नैस्डैक 1.35 फीसदी बढ़कर 20,031.13 पर बंद हुआ था.जकार्ता को छोड़कर एशियाई बाजारों में चीन, बैंकॉक, सियोल और जापान हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 24 दिसंबर को 2,454.21 करोड़ रुपये के शेयर बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,819.25 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं