भारतीय शेयर बाजार आज सकारात्मक रुख के साथ खुला है. बीएसई सेंसेक्स 319.77 अंक बढ़कर 81,954.58 पर खुला है, जो 0.39% की बढ़त है. एनएसई निफ्टी 50 भी 52.65 अंक ( 0.21%) की बढ़त के साथ 25,065.80 पर खुला है.आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के ऐलान से बाजार में मजबूती आई है. निवेशकों की नजरें आरबीआई के फैसले पर टिकी थी.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से ब्याज दर पर एमपीसी के फैसले का ऐलान किया गया. इस बार भी रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है.
RBI एमपीसी के ब्याज दर को 6.5% पर बरकरार रखने के ऐलान के बाद शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है. सुबह 10:10 बजे के करीब सेंसेक्स 519.08 अंक (0.64%) की तेजी के साथ 82,153.89 पर और निफ्टी 166.90 अंक (0.67%) चढ़कर 25,180.05 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी आई. जबकि आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
बाजार के जानकारों का कहना है कि बीजेपी की हरियाणा में जीत से बाजार को सपोर्ट मिला है..आरबीआई एमपीसी में मौद्रिक नीति रुख का अकोमोडेशन से न्यूट्रल रखने की उम्मीद से भी बाजार में तेजी आई है .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं