विज्ञापन

Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 290.46 अंक चढ़कर 80, 809.80 अंक पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 95.85 अंक की बढ़त के साथ 24,598 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर  जा पहुंचा.

Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार आज यानी 15 जुलाई 2024 को तेजी के साथ खुला है. BSE Sensex ने 167.20 अंकों (0.21%) की बढ़त के साथ 80,686.54 पर कारोबार शुरुआत  हुई. इसी तरह, Nifty 50 भी 85.45 अंकों (0.35%) की बढ़त के साथ 24,587.60 पर खुला.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 290.46 अंक चढ़कर 80, 809.80 अंक पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 95.85 अंक की बढ़त के साथ 24,598 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर  जा पहुंचा.

सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, मारुति, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी मुनाफे में रहे.जबकि टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ.

बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 622 अंक यानी 0.78 प्रतिशत उछलकर 80,519.34 के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 996.17 अंक तक उछलकर 80,893.51 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी भी 186.20 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 24,502.15 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 276.25 अंक उछलकर 24,592.20 के नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे. इस दौरान उन्होंने शुद्ध रूप से 4,021.60 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Stock Market Today: शेयर बाजार हुआ क्रैश, सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 25000 से नीचे फिसला
Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर
संतुलित बजट को 10 में से 10 नंबर : IMF, SID की पूर्व प्रमुख प्राची मिश्रा
Next Article
संतुलित बजट को 10 में से 10 नंबर : IMF, SID की पूर्व प्रमुख प्राची मिश्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com