
Stock Market Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार, 26 मार्च 2025 को हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 78,021.45 के स्तर पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले 4.27 अंक नीचे था, जबकि एनएसई निफ्टी 50 ने 23,700.95 के स्तर पर शुरुआत की, जो 32.30 अंकों की मामूली बढ़त को दर्शाता है.
शुरुआती कारोबार में मामूली तेजी
कारोबारी सत्र की शुरुआत के कुछ मिनट बाद बाजार में थोड़ी तेजी देखने को मिली. सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 78,127.98 तक पहुंच गया, जिसमें 110.79 अंकों की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी 50 भी मजबूती के साथ 23,726.70 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 58.05 अंकों की बढ़त दिखा रहा था.
अदाणी ग्रुप के सभी शेयर उछले
हालांकि, अदाणी ग्रुप के सभी शेयर आज हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे हैं.जिसमें सबसे अधिक तेजी अदाणी टोटल गैस और अदाणी एनर्जी सॉल्यूसंस और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में देखी गई.ये तीनों शेयर शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से अधिक तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. इसके अलावा अदाणी एंटप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्ट्स, अदाणीपावर और एसीसी के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली.
सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे. जबकि, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड टॉप लूजर्स रहे.
निफ्टी 50 अपने रिकॉर्ड हाई से दूर
निफ्टी 50 अब भी अपने 26,277.35 के ऑल-टाइम हाई से 2,608.7 अंकों पीछे बना हुआ है. हालांकि, पिछले सात सत्रों से सेंसेक्स और निफ्टी लगातार बढ़त के साथ बंद हो रहे हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है.
अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. वहीं, एशियाई बाजारों में भी आज के सत्र में हरे निशान में ट्रेडिंग देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों की यह मजबूती भारतीय बाजारों के लिए भी सकारात्मक संकेत दे रही है. ग्लोबल संकेतों और निवेशकों की सकारात्मक रुख की वजह से बाजार में यह मजबूती बनी हुई है.
वहीं, एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 25 मार्च को 5,371.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं