
Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 7 मई 2024 को मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. शेयर बाजार का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 77.76 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,973 के लेवल पर और निफ्टी 47.05 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,489 के लेवल पर खुला.इसके बाद शेयर-बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 123.82 अंक चढ़कर 74, 019.36 अंक पर और निफ्टी 56.35 अंक की बढ़त के साथ 22,499.05 अंक पर पहुंच गया.
हालांकि, 10:18 बजे के करीब सेंसेक्स 259.76 अंक (0.35%) की गिरावट के साथ 73,635.78 पर और निफ्टी 62.45 अंक (0.28%) की गिरावट के साथ 22,380.25 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, आईटीसी, एशियन पेंट्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक तेजी नजर आई. जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों को नुकसान हुआ.
सेक्टोरल आधार पर बात करें तो एफएमसीजी इंडेक्स 1000 अंक से अधिक बढ़कर 56,049.40 पर जा पहुंचे. इसके अलावा रियल्टी, मीडिया, पीएसई, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जबकि फार्मा, मेटल, एनर्जी, ऑटो इंडेक्स लाल निशान में हैं.
बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 17.39 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 73,895.54 अंक पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.15 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,442.70 अंक पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,168.75 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं