भारतीय शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है.आज यानी 4 मार्च को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं. सुबह 9:24 बजे के करीब सेंसेक्स 102.91 (0.14%) की तेजी के साथ 73,909.06 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 35.35 अंक (0.16%)की तेजी के साथ 22,413.75 के लेवल पर था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 177.73 अंक की बढ़त के साथ 73,983.88 पर जा पहुंचा. वहीं निफ्टी अपने 52 वीक हाई लेवल 22,440 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है.
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स के शेयर (Adani Ports Share Price) शुरुआती कारोबार में अपने ऑल टाईम हाई लेवल पर पहुंच गए. 4 मार्च को सुबह 9.20 बजे,एनएसई पर,अदाणी पोर्ट्स के शेयर 1,352.7 रुपये पर थे , जो कि पिछले सत्र से लगभग 1 प्रतिशत अधिक है.
पिछले सप्ताह उम्मीद से बेहतर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़ों से बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 663.35 अंक या 0.90 प्रतिशत चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.7 अंक या 0.74 प्रतिशत के लाभ में रहा.
प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने प्राथमिक साइट पर प्रमुख व्यवधानों या विफलता से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच को शनिवार को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया था. शनिवार को सेंसेक्स 60.80 अंक या 0.08 प्रतिशत चढ़कर 73,806.15 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 39.65 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 22,378.40 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इस बीच, बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 394.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 1,245.05 अंक और निफ्टी 355.95 अंक मजबूत होकर बंद हुए थे. सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 65,302.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. बता दें कि इस हफ्ते में शुक्रवार के दिन ‘महाशिवरात्रि' के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.
वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने फरवरी में भारतीय शेयर बाजारों में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. इससे पिछले महीने जनवरी में उन्होंने शेयरों से जमकर निकासी की थी. कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों तथा सकारात्मक आर्थिक वृद्धि के बीच एफपीआई एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने फरवरी में भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 1,539 करोड़ रुपये का निवेश किया है. जनवरी में उन्होंने शेयरों से 25,743 करोड़ रुपये निकाले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं