Stock Market Today: वैश्विक बाजार के सुस्त रुझान और विदेशी कोष की ताजा निकासी के चलते भारतीय शेयर बाजार आज सपाट नोट पर खुला है. आज यानी 27 फरवरी को दोंनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले. सेंसेक्स (Sensex) में आज मामूली गिरावट के साथ 72,790.13 के लेवल पर और निफ्टी (Nifty) में 22,090.20 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130 अंक की गिरावट के साथ 72,660.13 पर आ गया. एनएसई निफ्टी 36.4 अंक गिरकर 22,085.65 अंक पर आ गया.
कुछ समय बाद म दोनों बेंचमार्क इंडेक्स इसकी भरपाई करते हुए मामूली बढ़त पर कारोबार कर रहे थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क 10.30 अंक की बढ़त के साथ 72,800.43 पर और निफ्टी 8.85 अंक बढ़कर 22,135.60 पर कारोबार कर रहे थे.
निफ्टी पर टीसीएस, आयशर मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और सिप्ला प्रमुख लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे हैं, जबकि ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एमएंडएम के शेयरों में गिरावट देखा गया है.
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 352.67 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,790.13 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 90.65 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,122.05 अंक पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 285.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.