विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2024

रिलायंस में जोरदार लिवाली से सेंसेक्स में 1,241 अंक का उछाल, निफ्टी 21,700 अंक के ऊपर

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलांयस इंडस्ट्रीज करीब सात प्रतिशत उछला. बाजार में तेजी में इसका सबसे ज्यादा योगदान रहा. 

रिलायंस में जोरदार लिवाली से सेंसेक्स में 1,241 अंक का उछाल, निफ्टी 21,700 अंक के ऊपर
बीएसई सेंसेक्स 1.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,941.57 अंक पर बंद हुआ.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शेयर बाजार में तेजी लौटी और दोनों मानक सूचकांकों में जोरदार उछाल रहा
सेंसेक्स 1,241 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 21,700 अंक के आंकड़े के पार
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलांयस इंडस्ट्रीज करीब सात प्रतिशत उछला
मुंबई :

स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को तेजी लौटी और दोनों मानक सूचकांकों में जोरदार उछाल आया. एशिया के अन्य बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में भारी लिवाली के साथ बीएसई सेंसेक्स जहां 1,241 अंक मजबूत हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21,700 अंक के आंकड़े को पार कर गया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,240.90 अंक यानी 1.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,941.57 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,309.55 अंक तक उछल गया था. निफ्टी भी 385 अंक यानी 1.80 प्रतिशत उछलकर 21,737.60 अंक पर बंद हुआ. 

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलांयस इंडस्ट्रीज करीब सात प्रतिशत उछला. बाजार में तेजी में इसका सबसे ज्यादा योगदान रहा. 

इसके अलावा टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे. 

दूसरी तरफ आईटीसी, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नुकसान में रहे. 

दुनिया के बाजारों का यह रहा हाल 

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. 

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख था. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.40 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. 

गुरुवार को 360 अंंक टूटा था सेंसेक्‍स 

बाजार शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 2,144.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. सेंसेक्स गुरुवार को 359.64 टूटा था, जबकि निफ्टी 101.35 अंक के नुकसान में रहा था.

ये भी पढ़ें :

* Adani Green का तीसरी तिमाही में मुनाफा 148% बढ़ा, आय में 17% की वृद्धि, जबरदस्त चढ़े शेयर
* Adani Group के शेयरों में जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 15.51 लाख करोड़ रुपये के पार
* महिला ने टिंडर मैच से पूछा- मैं क्यों करूं तुम्हें डेट, लड़के ने दिया ऐसा जवाब हो गया वायरल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: