
Sensex June 2025 Changes: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 22 मई को ऐलान किया है कि 30 कंपनियों वाले BSE सेंसेक्स में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. अब नेस्ले इंडिया (Nestle India) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) को सेंसेक्स से हटा दिया जाएगा. इनकी जगह टाटा ग्रुप की कंपनी Trent और सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Limited-BEL) को शामिल किया जाएगा. ये बदलाव 23 जून से ट्रेडिंग के समय से लागू होंगे.
Nestle और IndusInd Bank होंगे बाहर
BSE ने बताया कि सेंसेक्स की नई स्टैक्चर के तहत FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी Nestle India और प्राइवेट सेक्टर की बैंक IndusInd को बाहर किया जा रहा है. ये कंपनियां अब 30 प्रमुख कंपनियों की लिस्ट का हिस्सा नहीं होंगी. उनकी जगह Trent और BEL को शामिल किया जा रहा है.
Trent और BEL की एंट्री क्यों खास है?
Trent, टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी है जो Westside जैसे ब्रांड्स चलाती है. वहीं, BEL भारत सरकार की डिफेंस से जुड़ी पब्लिक सेक्टर कंपनी है. इन दोनों का सेंसेक्स में शामिल होना बताता है कि रिटेल और डिफेंस सेक्टर में ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है.
सिर्फ सेंसेक्स नहीं, बाकी इंडेक्स में भी हुए बदलाव
बीएसई ने सिर्फ सेंसेक्स में ही नहीं, बल्कि अपने बाकी प्रमुख इंडेक्स में भी कई बड़े बदलावों का ऐलान किया है. बीएसई 100 इंडेक्स की बात करें तो इसमें अब डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies), कोफोर्ज (Coforge) और इंडस टावर्स (Indus Towers) को शामिल किया जाएगा. वहीं भारत फोर्ज (Bharat Forge), डाबर इंडिया (Dabur India) और सीमेंस (Siemens) को इस लिस्ट से हटा दिया जाएगा.
सेंसेक्स 50 इंडेक्स में क्या बदला?
बीएसई सेंसेक्स 50 इंडेक्स में भी दो नई कंपनियों की एंट्री हुई है. अब इसमें भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation)और श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) को शामिल किया जाएगा. इनके बदले ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को बाहर किया गया है.
बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स की नई लिस्ट
सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स में अब ब्रिटानिया (Britannia), डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies), कोफोर्ज (Coforge), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और इंडस टावर्स (Indus Towers) को शामिल किया जा रहा है. जबकि इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation), श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance), भारत फोर्ज (Bharat Forge), डाबर इंडिया (Dabur India) और सीमेंस (Siemens) को इस इंडेक्स से बाहर किया जाएगा.
बैंक इंडेक्स में भी बदलाव
बीएसई के बैंकिंग सेक्टर वाले बेंचमार्क Bankex में भी बदलाव हुआ है. अब इसमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) की एंट्री होगी, जबकि केनरा बैंक (Canara Bank) को बाहर किया जाएगा.
इन बदलावों का निवेशकों पर क्या असर पड़ेगा?
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं या इंडेक्स फंड्स और ETF में पैसा लगाते हैं, तो इन बदलावों पर नजर रखना जरूरी है. इस बार के बदलाव खास इसलिए हैं क्योंकि इनमें कुछ तेजी से बढ़ रही कंपनियों को प्रमुख इंडेक्स में शामिल किया गया है. आमतौर पर इंडेक्स में जो कंपनियां शामिल होती हैं, उनमें ट्रेडिंग वॉल्यूम और निवेशक की दिलचस्पी बढ़ती है, जिससे उनके शेयरों में हलचल देखने को मिलती है.
कई बार इन बदलावों से शेयर की कीमत में बढ़त भी आती है. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो इन फेरबदल को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि ये सीधे आपके पोर्टफोलियो को प्रभावित कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं