CII ने 20 लाख रुपये सालाना तक कि व्यक्तिगत आय के लिए टैक्स रेट को कम करने अपील की...
नई दिल्ली:
- बजट में मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में बड़ी राहत मिलने की आस है. CII ने 20 लाख रुपये सालाना तक कि व्यक्तिगत आय के लिए टैक्स रेट को कम करने अपील की है. CII के मुताबिक, ऐसा होने पर खपत, आर्थिक विकास और टैक्स रेवेन्यू में बढ़ोतरी का एक अच्छा चक्र शुरू हो सकता है.
- बजट के बाद पेट्रोल डीजल भी सस्ते हो सकते हैं. CII ने अपने बजट प्रस्ताव में सुझाव दिया कि ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी कम करना जरूरी है. पेट्रोल की कीमत में सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी का 21% हिस्सा अकेले शामिल है, जबकि डीजल में 18% है.
- CII ने सरकार को सुझाव दिया है कि पीएम किसान योजना के लिए सालाना 6,000 रुपये की जगह 8,000 रुपये दिए जाएं. साथ ही मनरेगा मजदूरी को 267 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये करने की भी वकालत की है.
- अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और स्लोडाउन को देखते हुए एक्सपोर्टर्स ने बजट में विशेष पैकेज की मांग की है. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन ने कहा कि जंग के चलते हैंडीक्राफ्ट और कार्पेट के एक्सपोर्ट पर बुरा असर पड़ा है, इसलिए विशेष पैकेज दिया जाए.
- सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को भी बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. ये दोनों सेक्टर सरकार का फोकस एरिया भी हैं. CII की नेशनल कमिटी ऑन इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन विनोद शर्मा को उम्मीद है, बजट में मैन्युफैक्चरिंग को और बढ़ावा देने के लिए एक बड़े पैकेज का ऐलान होगा.
- बजट से पहले भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.57 अरब डॉलर बढ़कर 629.56 अरब डॉलर हो गया है. इससे पहले पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिल रही थी. पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 1.89 अरब डॉलर घटकर 623.98 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था.
- इससे पहले गुरुवार को वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वे पेश किया. इसमें 2025-26 के लिए देश की जीडीपी दर 6.3% से 6.8% रहने का अनुमान जताया गया है, जबकि साल 2023-24 में देश की विकास दर 8.2% रही थी. आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि देश की अर्थव्यवस्था के बुनियादी पहलू मज़बूत बने हुए हैं. निजी निवेश स्थिर है... हालांकि, वैश्विक माहौल अब भी अस्थिर बना हुआ है, जो एक चुनौती बना रहेगा.
- आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. कृषि सेक्टर मज़बूत है, औद्योगिक सेक्टर कोरोना महामारी से पहले की स्थिति से ऊपर निकल चुका है. सर्विस सेक्टर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. महंगाई भी काबू में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं