विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2024

लगातार तीसरे कारोबारी दिन Paytm के शेयर में लोअर सर्किट, मार्केट कैप 20,471.25 करोड़ रुपये घटा

बीएसई पर पेटीएम के शेयर 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 438.35 रुपये पर जबकि एनएसई पर 9.99 प्रतिशत गिरकर 438.50 रुपये पर पहुंच गए.

लगातार तीसरे कारोबारी दिन Paytm के शेयर में लोअर सर्किट, मार्केट कैप 20,471.25 करोड़ रुपये घटा
Paytm Stock Price Today: आज गिरावट के बाद पेटीम के शेयर 52-वीक लो लेवल पर पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली:

Paytm Share Price Update: आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगाने के बाद पेटीएम के शेयर में सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट आई. कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10 प्रतिशत गिरकर लोअर सर्किट में लॉक हो गए. बीएसई पर शेयर 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 438.35 रुपये पर आ गए. एनएसई पर 9.99 प्रतिशत गिरकर 438.50 रुपये पर पहुंच गए.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का निर्देश दिया था. इसके बाद से कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है.

कंपनी के शेयर में लगातार तीन सत्र में 42 प्रतिशत से अधिक गिरावट आई है. इससे उसके मार्केट कैप को 20,471.25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के 'नोडल अकाउंट्स' को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए.

वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के सीईओ विजय शेखर शर्मा की बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 2 फरवरी को सूचित किया कि पेटीएम के शेयरों पर डेली लिमिट को पहले के 20% से संशोधित कर 10% कर दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com