विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2025

ट्रंप टैरिफ को नजरअंदाज कर भारतीय बाजार में दिखाया दम, सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी के साथ हरे निशान पर बंद

Trump Tariff Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में आयात होने वाली सभी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. हालांकि, बाजार पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला.

ट्रंप टैरिफ को नजरअंदाज कर भारतीय बाजार में दिखाया दम, सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी के साथ हरे निशान पर बंद
Trump Tariff Impact: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई.
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए नए टैरिफ (US Tariff) को दरकिनार करते हुए भारतीय शेयर बाजार गुरुवार,27 मार्च को कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ. बाजार के ज्यादातर इंडेक्स में खरीदारी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 317.93 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,606.43 और निफ्टी(Nifty) 105.10 अंक या 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,591.95 पर था.

ट्रंप टैरिफ का बाजार पर कोई खास असर नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में आयात होने वाली सभी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ(Trump Tariff) लगाने का ऐलान किया है. हालांकि, बाजार पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला.

लार्जकैप के साथ मिडकैप इंडेक्स में भी खरीदारी हुई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 193.25 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,839.40 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 183.10 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,119.85 पर बंद हुआ. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के  25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई.

ऑटो और फार्मा इंडेक्स को छोड़कर सभी हरे निशान में बंद

सेक्टोरल आधार पर आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा और कमोडिटीज इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. ऑटो और फार्मा इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुए हैं.

ये हैं आज के गेनर और लूजर स्टॉक्स

सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, जोमैटो, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे. टाटा मोटर्स, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एमएंडएम, टाटा स्टील, एचयूएल और मारुति सुजुकी टॉप लूजर्स थे.

जानकारों के मुताबिक, मंथली एक्सपायरी के कारण धीमी शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली और यह 105.10 अंक बढ़कर 23,591.95 पर बंद हुआ.

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा, "ऐसा लगता है कि इंडेक्स का करेक्शन फेस पूरा हो गया है, तेजी के गैप को भर दिया है और पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बना लिया है. बाजार के लिए रुकावट का स्तर 23,800 पर है और इस स्तर से ऊपर ब्रेकआउट इंडेक्स को 24,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर की ओर ले जा सकता है. हालांकि, सपोर्ट 23,400 पर बना हुआ है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com