विज्ञापन

Stock Market Today: शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 550 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,200 के नीचे फिसला

सेंसेक्स पैक में आईटीसी, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स थे. वहीं, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और एलएंडटी टॉप लूजर्स थे.

Stock Market Today: शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 550 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,200 के नीचे फिसला
Stock Market Updates: विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बीते दिन 5,062 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को सीमित दायरे में खुला. ऑटो, आईटी फिन सर्विसेज और पीएसयू बैंक सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार मेें बीएसई का सेंसेक्स 74.14 अंक या 0.09 प्रतिशत की तेजी के बाद 80,139.30 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, एनएसई का निफ्टी 18.65 अंक या 0.08 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,418.05 पर कारोबार की शुरुआत कर रहा था.

सेंसेक्स 550 अंक गिरकर 79,515 पर कर रहा कारोबार

हालांकि, इसके बाद बाजार में तेज गिरावट आई. सुबह 10:48 बजे के करीब सेंसेक्स 549.59  अंक (0.69%) की गिरावट के साथ 79,515.56 पर और निफ्टी  232.35 अंक (0.95%)लुढ़क कर 24,167.05 के लेवल पर जा पहुंचा.

निफ्टी बैंक 90 अंक फिसला

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 890 शेयर हरे, जबकि 1084 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी बैंक 90.75 अंक या 0.18 प्रतिशत फिसलने के बाद के 51,440.40 पर है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 132.85 अंक या 0.24 प्रतिशत फिसलने के बाद 56, 216.90 स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 43.20 अंक या 0.24 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,292.35 पर है.

ये हैं सेंसेक्स-निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में आईटीसी, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स थे. वहीं, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और एलएंडटी टॉप लूजर्स थे. निफ्टी पैक में आईटीसी, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे. वहीं, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स थे.

इस महीने एफआईआई ने 24 तारीख तक की 98085 करोड़ रुपये की बिकवाली

एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो को छोड़कर बैंकॉक, शंघाई, हांगकांग, जकार्ता और सोल के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन लाल- निशान पर बंद हुए थे. बाजार के जानकारों के अनुसार,"एफआईआई द्वारा भारी, निरंतर और अभूतपूर्व बिकवाली के साथ, जो इस महीने 24 तारीख तक 98085 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति काम नहीं कर रही है."

उन्होंने आगे कहा इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वित्त वर्ष 2025 की आय अनुमान में आम सहमति से नीचे की ओर संशोधन और दूसरी तिमाही के कमजोर आंकड़ों ने भावनाओं को थोड़ा मंदी के मोड में पहुंचा दिया है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 24 अक्टूबर को 5,062 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3,620 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अदाणी विल्मर ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कमाया अब तक का सबसे अधिक 624 करोड़ रुपये का मुनाफा
Stock Market Today: शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 550 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,200 के नीचे फिसला
Adani Group की सीमेंट कंपनी ACC ने दूसरी तिमाही के नतीजे किए पेश, आय 4,614 करोड़ रुपये रही
Next Article
Adani Group की सीमेंट कंपनी ACC ने दूसरी तिमाही के नतीजे किए पेश, आय 4,614 करोड़ रुपये रही
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com