विज्ञापन

Stock Market Crash: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1100 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी भारी गिरावट

Stock Market Today: बीएसई पर लिस्टेड शेयरों में बजाज फाइनेंस, टाइटन, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टेक महिंद्रा सबसे बड़े गेनर्स रहे. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स में शामिल रहे.

Stock Market Crash: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1100 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी भारी गिरावट
Stock Market Updates: बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में गिरावट के कारण शेयर बाजार क्रैश हो गया.
नई दिल्ली:

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. अमेरिकी बाजार में मजबूती का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा. आज यानी 6 जनवरी को सेंसेक्स 58 अंक की तेजी के साथ 79,281 के स्तर पर ओपन हुआ. निफ्टी में भी 40 अंक की बढ़त के साथ 24,045 के स्तर पर खुला.

बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में गिरावट का असर

हालांकि, शेयर बाजार में दोपहर के कारोबार में भारी गिरावट देखी गई. बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में गिरावट के कारण बाजार क्रैश हो गया. 12 बजे के  करीब , बीएसई सेंसेक्स 1,131.53 अंकों या 1.43% की गिरावट के साथ 78,091.58 पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 384.75 अंकों या 1.6% की गिरावट के साथ 23,620.00 पर कारोबार कर रहा था.

निवेशकों के डूबे 8.3 लाख करोड़ रुपये

निवेशकों की संपत्ति में आज 8.3 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिससे वैल्यूएशन घटकर 441.48 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले सत्र में 449.78 लाख करोड़ रुपये था.

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30-शेयर वाला सेंसेक्स 296.94 अंकों की बढ़त के साथ 79,520.05 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 85.2 अंकों की बढ़त के साथ 24,089.95 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, बाद में दोनों इंडेक्स लाल निशान में चले गए और गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. सेंसेक्स 68.56 अंक गिरकर 79,159.58 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 48.20 अंकों की गिरावट के साथ 23,956.55 पर कारोबार कर रहा था.

ये हैं टॉप लूजर्स और गेनर्स

बीएसई पर लिस्टेड शेयरों में बजाज फाइनेंस, टाइटन, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टेक महिंद्रा सबसे बड़े गेनर्स रहे. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स में शामिल रहे.

बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी शानदार रहा. निफ्टी 191 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 24,004 और सेंसेक्स 524 अंक या 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,223 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,227.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com