Stock Market Today: आज 16 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स 132.80 अंक (0.16%) की गिरावट के साथ 82,000.31 पर और निफ्टी 14.90 अंक (0.060%) की गिरावट के साथ 24,753.40 पर खुला है.
सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्स 388.59 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,744.53 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 113.40 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,654.90 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एमएंडएम, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स थे, वहीं, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, आईटीसी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे.
बीते सप्ताह सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच के मार्केट कैप में 1,13,117.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.07 अंक या 0.76 प्रतिशत चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90.5 अंक या 0.36 प्रतिशत के लाभ में रहा.
वहीं, बीते कारोबारी दिन निफ्टी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 24,768 और सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत बढ़कर 82,133 पर बंद हुआ था.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 13 दिसंबर को 2,335.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने इस महीने अबतक (13 दिसंबर तक) शेयरों में शुद्ध रूप से 22,766 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसकी वजह यह है कि माना जा रहा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दर में कटौती करेगा. आंकड़ों के अनुसार, ताजा एफपीआई इन्फ्लो के साथ 2024 में अबतक शेयरों में एफपीआई का निवेश 7,747 करोड़ रुपये रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं