विज्ञापन

Stock Market Crash: शेयर बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 1400 अंक लुढ़का, निवेशकों के 9 लाख करोड़ डूबे

Stock Market Crashed On February 28: शेयर बाजार में गिरावट के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नया टैरिफ ऐलान, विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली और भारत की तीसरी तिमाही (Q3) जीडीपी आंकड़े जारी होने का असर शामिल है. 

Stock Market Crash: शेयर बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 1400 अंक लुढ़का, निवेशकों के 9 लाख करोड़ डूबे
Stock Market News Updates: . मिडकैप इंडेक्स 2.6% और स्मॉलकैप इंडेक्स 3% गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Crash Today: भारतीय शेयर बाजार आज, 28 फरवरी भारी गिरावट के साथ खुला. शेयर बाजार खुलते ही क्रैश हो गया. इसके बाद भी बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है.दोपहर के कारोबार में BSE सेंसेक्स 1,400 अंकों से ज्यादा टूटा, जबकि निफ्टी 50 भी 400 अंकों से अधिक गिरा. मिडकैप इंडेक्स 2.6% और स्मॉलकैप इंडेक्स 3% गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

सेक्टोरल इंडेक्स का बुरा हाल, में Nifty IT इंडेक्स 4% तक टूटा

सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में हैं, जिसमें Nifty IT इंडेक्स 4% तक गिर गया, जो वॉल स्ट्रीट पर चिपमेकर Nvidia में गिरावट के असर को दर्शाता है. Persistent Systems, Tech Mahindra और Mphasis सबसे ज्यादा नुकसान झेल रहे हैं. वहीं, Nifty Auto इंडेक्स 2% से ज्यादा टूटा, जबकि बैंकिंग, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1-2% तक की गिरावट आई. इस गिरावट के चलते BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 9.61 लाख करोड़ रुपये घटकर 383.49 लाख करोड़ रुपये रह गया.

शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स-निफ्टी % से ज्यादा लुढ़का

शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) दोनों 1% से ज्यादा लुढ़क गए. सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स (Sensex) 1,027.60  अंक (1.38%) लुढ़ककर 73,584.83 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी (Nifty 50) 315.60 अंक  (1.40%) गिरकर 22,229.45 पर ट्रेड कर रहा था. 

इस गिरावट के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नया टैरिफ ऐलान, विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली और भारत की तीसरी तिमाही (Q3) जीडीपी आंकड़े जारी होने का असर शामिल है. 

आज प्री-ओपनिंग सेशन में ही बाजार पर दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स 410.66 अंक गिरकर 74,201.77  पर खुला वहीं, निफ्टी 50 भी 111.65 अंक फिसलकर  22,433.40 पर खुला. इसके बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई. शुरुआती कारोबार में गिरावट और बढ़ गई. सेंसेक्स 753.11 अंक यानी  1.01% की गिरावट के साथ 73,859.32 पर और निफ्टी भी 228.35 अंक यानी 1.01% की गिरावट के साथ 22,316.70 पर ट्रेड कर रहा था.

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

निफ्टी IT इंडेक्स 3% तक गिरा और ऑटो सेक्टर भी लगभग 2% फिसला. वहीं, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट आई है. बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स सुबह के कारोबार में 1% से ज्यादा गिर चुके हैं, जिससे बाजार में दबाव बना हुआ है. 

बाजार में गिरावट की बड़ी वजहें  

अमेरिका का टैरिफ फैसला

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा से आयात पर नए टैरिफ लागू करने का ऐलान किया. इससे वैश्विक बाजारों में दबाव बढ़ा और भारतीय बाजार पर भी असर दिखा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 4 मार्च से मेक्सिको और कनाडा से आयात होने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लागू होगा.

इसके अलावा, चीन से आने वाले उत्पादों पर भी 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. पहले, अमेरिका ने इसे 1 महीने की छूट दी थी, लेकिन ट्रंप का कहना है कि "अब भी ड्रग्स हमारे देश में आ रहे हैं", इसलिए उन्होंने टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4 फरवरी को चीन पर पहले से लगाए गए 10% टैरिफ के बाद अब कुल 20% टैरिफ हो जाएगा.

विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार भारतीय बाजारों में बिकवाली कर रहे हैं, जिससे गिरावट तेज हो रही है.  विदेशी निवेशक (FII) लगातार भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. फरवरी में अब तक FII ने 46,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. अगर जनवरी के आंकड़े भी जोड़ दें, तो साल की शुरुआत से अब तक कुल 1.33 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली हो चुकी है. FII की सबसे बड़ी चिंता भारतीय बाजारों की ऊंची वैल्यूएशन और मजबूत होता डॉलर है, जिससे डॉलर में निवेश करना ज्यादा आकर्षक हो गया है. 

भारत की तीसरी तिमाही (Q3) GDP डेटा का इंतजार

देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े नए आंकड़े जारी होने वाले हैं जो बाजार को प्रभावित कर रहे हैं. निवेशक भारत की तीसरी तिमाही (Q3) GDP रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है.

अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़े

अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने भी बाजार की नेगेटिव सेंटिमेंट को बढ़ा दिया है. चौथी तिमाही (Q4) के GDP डेटा में 2.3% की ग्रोथ आई है, जो सुस्ती का संकेत देता है. इसके अलावा, पिछले 5 महीनों में बेरोजगारी भत्ते के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दर्ज किए गए हैं, जिससे साफ है कि अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ रही है.

    BSE का कुल मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये गिरा

    शेयर बाजार में गिरावट की वजह से शुरुआती कारोबार में BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 5.8 लाख करोड़ रुपये घटकर 387.3 लाख करोड़ रुपये हो गया.

    शेयर बाजार में लगातार 8वें दिन गिरावट जारी

    आज  शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट का 8वां दिन है.आज के दिन सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और मारुति सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक ही बढ़त बनाने वाले स्टॉक्स में शामिल रहे,

    बीते दिन गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 556.56 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. कल सेंसेक्स सिर्फ 10.31 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 74,612.43 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 2.50 अंक गिरकर 22,545.05 पर बंद हुआ.
     

    NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

    फॉलो करे: