
भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में फंडिंग को लेकर इस सप्ताह जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसमें 19 स्टार्टअप ने सामूहिक रूप से लगभग 462.27 मिलियन डॉलर जुटाए. यह निवेश छह विकास-चरण और दस प्रारंभिक-चरण सौदों में हुआ. तीन स्टार्टअप ने अपनी फंडिंग डिटेल्स का खुलासा नहीं किया. यह पिछले सप्ताह की तुलना में एक महत्वपूर्ण उछाल है, जब 30 स्टार्टअप ने लगभग 355.02 मिलियन डॉलर जुटाए थे.
स्टार्टअप फंडिंग परिदृश्य में बेंगलुरु का दबदबा जारी रहा, इस सप्ताह दस सौदे हुए. मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और दूसरे शहरों में भी महत्वपूर्ण गतिविधि देखी गई.
ग्रोथ-स्टेज सेगमेंट में भी सौदों की संख्या में उछाल रहा, जिसमें क्रेगिस की लीडरशिप में क्रॉस-बॉर्डर नियोबैंकिंग स्टार्टअप जोल्वे के लिए सीरीज बी राउंड शामिल है.
स्पेशलिटी केमिकल सोर्सिंग प्लेटफॉर्म स्किम्पलीफ ने सीरीज बी राउंड में 40 मिलियन डॉलर हासिल किए, जबकि लग्जरी फैशन प्लेटफॉर्म पर्पल स्टाइल लैब्स ने सीरीज ई राउंड में इतनी ही राशि जुटाई.
इस हफ्ते फंडिंग पाने वाली दूसरी कंपनियों में एयरोस्पेस फर्म रैनसंस एयरोस्पेस, एसएएएस प्लेटफॉर्म इनफिनिट अपटाइम और इनक्रेड फाइनेंस शामिल हैं.
अपस्किलिंग प्लेटफॉर्म वेस्किल, एडटेक कंपनी ड्रीमटाइम लर्निंग और बैटरी टेक्नोलॉजी फर्म फ्लोवैट बैटरी साइंस सहित कुछ स्टार्टअप ने भी फंडिंग हासिल की, लेकिन सटीक राशि का खुलासा नहीं किया.
सीड फंडिंग सबसे लोकप्रिय निवेश चरण रहा, जिसमें चार सौदे हुए, उसके बाद प्री-सीड, सीरीज ए, प्री-सीरीज ए और सीरीज बी राउंड हुए.
इस सप्ताह लीडरशिप को लेकर भी महत्वपूर्ण बदलाव भी देखने को मिले. ग्लोबलबीज के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य व्यवसाय अधिकारी दमन सोनी मुख्य व्यवसाय अधिकारी (सीबीओ) के रूप में एस्ट्रोटॉक में शामिल हुए. एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला ने नितिन सावरा, रचना दीक्षित और दीपक अमिताभ को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं