विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2024

Yamaha Motor के स्कूटर में आ रही ये खराबी, कंपनी ने 3 लाख स्कूटर वापस मंगाने का लिया फैसला

बयान के अनुसार, India Yamaha Motor का स्कूटर वापस मंगाने का उद्देश्य रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर मॉडल (जनवरी 2022 के बाद के मॉडल) की कुछ इकाइयों में ‘ब्रेक लीवर’ के काम करने से जुड़ी समस्या को ठीक करना है.

Yamaha Motor के स्कूटर में आ रही ये खराबी, कंपनी ने 3 लाख स्कूटर वापस मंगाने का लिया फैसला
India Yamaha Motor नेकहा कि वह उत्पादों की उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा मानक को लेकर प्रतिबद्ध है.
नई दिल्ली:

इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) अपने 125 सीसी स्कूटर मॉडल रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड की लगभग तीन लाख यूनिट वापस मंगा रही है. स्कूटर में ब्रेक के स्पेयर पार्ट्स को ठीक करने के लिए इसे वापस मंगाया जा रहा है. दोपहिया वाहन बनाने वाली जापान की कंपनी ने कहा कि वह एक जनवरी, 2022 से चार जनवरी, 2024 के बीच विनिर्मित स्कूटर यूनिट को तत्काल प्रभाव से वापस मंगा रही है.

कंपनी ने बयान में कहा कि वह उत्पादों की उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा मानक को लेकर प्रतिबद्ध है. इसी के तहत इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) ने स्वैच्छिक रूप से 125 सीसी के स्कूटरों की लगभग 3,00,000 यूनिट्स को वापस मंगाने की घोषणा की है.

बयान के अनुसार, वाहन वापस मंगाने का उद्देश्य रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर मॉडल (जनवरी 2022 के बाद के मॉडल) की चुनिंदा यूनिट में ‘ब्रेक लीवर' के काम करने से जुड़ी समस्या का हल करना है.

आईवाईएम ने बयान में कहा कि संबंधित ग्राहकों को कलपुर्जे मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ग्राहक वाहन वापस मंगाये जाने की पात्रता के बारे में जानने के लिए कंपनी की वेबसाइट के सेवा अनुभाग पर जा सकते हैं और अपने चेसिस नंबर का विवरण दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, ग्राहक मदद के लिए समीप के यामाहा सेवा केंद्र पर जा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com