रियल एस्टेट कंपनी गंगा रियल्टी हरियाणा के गुरुग्राम में एक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. पांच एकड़ में फैली परियोजना ‘अनंतम' में तीन 59 मंजिला टावर में 524 इकाइयां होंगी.
गुरुग्राम स्थित गंगा रियल्टी ने मंगलवार को बयान में कहा कि वह इस ‘उबर-लक्जरी' आवासीय परियोजना को विकसित करने के लिए ‘‘1,200 करोड़ रुपये का निवेश'' करेगी.
गंगा रियल्टी के संयुक्त प्रबंध निदेशक विकास गर्ग ने कहा कि कंपनी इस परियोजना में सतत जीवन पर ध्यान केंद्रित करेगी और स्मार्ट प्रौद्योगिकयों का इस्तेमाल करेगी. आवासीय इकाइयों की कीमत 16,500 रुपये प्रति वर्ग फुट से शुरू होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि यह परियोजना अगले पांच वर्षों में पूरी हो जाएगी.''गंगा रियल्टी की परियोजनाएं गुरुग्राम, मुख्य रूप से द्वारका एक्सप्रेसवे और सोहना रोड पर स्थित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं