विज्ञापन

हवाई सफर को आसान बना रहा Digi Yatra app, अब तक 1.5 करोड़ लोग कर चुके हैं डाउनलोड, जानिए इसके फायदे

अगर आप बार-बार हवाई सफर करते हैं या लंबी कतारों से बचना चाहते हैं, तो डिजी यात्रा आपके लिए बहुत काम की चीज है. यह आपके चेहरे को पहचान कर आपको बिना रुकावट एयरपोर्ट के अंदर पहुंचा देता है .

हवाई सफर को आसान बना रहा Digi Yatra app, अब तक 1.5 करोड़ लोग कर चुके हैं डाउनलोड, जानिए इसके फायदे
DigiYatra Facial Recognition Boarding: Digi Yatra ऐप में एक खास टेक्नोलॉजी है जो आपके चेहरे को पहचानकर आपको एयरपोर्ट के अंदर एंट्री देती है.
नई दिल्ली:

अब हवाई सफर पहले से ज्यादा फास्ट और आसान हो गया है. इसका बड़ा कारण है डिजी यात्रा ऐप, जिसे अब तक 1.5 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं.जो लोग एयरपोर्ट पर लंबी लाइनें और चेकिंग के झंझट से बचना चाहते हैं, उनके लिए डिजी यात्रा काफी आरामदायक है. ये ऐप आपके चेहरे को पहचानकर एंट्री (DigiYatra Facial Recognition Boarding) देता है वो भी बिना किसी फिजिकल टच के. अब लोग इस सुविधा को तेजी से अपना रहे हैं.

डिजी यात्रा कैसे करता है हवाई सफर को आसान?

Digi Yatra ऐप में एक खास टेक्नोलॉजी है जो आपके चेहरे को पहचानकर आपको एयरपोर्ट के अंदर एंट्री देती है. ना कोई कागज, ना कोई आईडी बार-बार दिखानी पड़ती है. बस आपका चेहरा ही आपकी पहचान बन जाता है.

ये सिस्टम दिसंबर 2022 में शुरू हुआ था और अब देशभर के 24 हवाई अड्डों पर काम कर रहा है. अब तक 6 करोड़ से ज्यादा लोग इस सिस्टम से हवाई सफर कर चुके हैं.

हर दिन 30 हजार लोग कर रहे हैं Digi Yatra डाउनलोड

डिजी यात्रा ऐप को हर दिन औसतन 30,000 बार डाउनलोड किया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि अगस्त 2025 तक यह आंकड़ा 1.65 करोड़ तक पहुंच सकता है. यानी अब यह ऐप लोगों के सफर का भरोसेमंद हिस्सा बन गया है.

2028 तक 80 फीसदी यात्रियों को कवर करने का टारगेट

फिलहाल डिजी यात्रा का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों की संख्या कुल घरेलू उड़ानों में करीब 30 से 35 फीसदी है. लेकिन फाउंडेशन का लक्ष्य है कि 2028 तक 80 फीसदी घरेलू यात्री इस सुविधा का लाभ लें.

डिजी यात्रा अब सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रहेगा. आने वाले महीनों में ये चंडीगढ़, तिरुवनंतपुरम, मंगलुरु और श्रीनगर जैसे एयरपोर्ट्स पर भी शुरू होने जा रहा है.साथ ही, ऐप अब देश की सभी 22 आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध होगा, जिससे लोग अपनी पसंदीदा भाषा में जानकारी ले सकेंगे और एयरपोर्ट प्रोसेस को समझ सकेंगे.

एयरलाइनों और ट्रैवल एजेंसियों से होगा डायरेक्ट लिंक

डिजी यात्रा अब ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिससे जब आप टिकट बुक करेंगे, तो आपका बोर्डिंग पास ऐप में खुद आ जाएगा. इसके लिए एयरलाइनों और ऑनलाइन ट्रैवल साइट्स से सीधा लिंक करने की प्लानिंग चल रही है.

क्या बोले डिजी यात्रा के CEO?

डिजी यात्रा फाउंडेशन के CEO सुरेश खड़कभवी ने कहा कि,"15 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार करना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. ये लोगों के विश्वास को दिखाता है कि भविष्य में यात्रा कैसी होगी  आसान, सुरक्षित और स्मार्ट."

उन्होंने बताया कि 2024 में ‘डी-केवाईसी' अभियान और छोटे शहरों में विस्तार के कारण ये ऐप ज्यादा लोगों तक पहुंचा. अब हमारा फोकस है कि और ज्यादा लोगों को इस सुविधा से जोड़ें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए.

बिना रुकावट एयरपोर्ट में एंट्री की सुविधा

अगर आप बार-बार हवाई सफर करते हैं या लंबी कतारों से बचना चाहते हैं, तो डिजी यात्रा आपके लिए बहुत काम की चीज है. यह आपके चेहरे को पहचान कर आपको बिना रुकावट एयरपोर्ट के अंदर पहुंचा देता है यह ऐप कई भाषाओं में, और ज्यादा शहरों में उपलब्ध होने जा रहा है, जिससे इसका इस्तेमाल और आसान हो जाएगा. अगली बार जब आप फ्लाइट पकड़ने जाएं, डिजी यात्रा के साथ सफर का अनुभव जरूर लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com