विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2024

कारोबारियों ने लगाया डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर दांव, नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा बिटकॉइन

लगभग 0300 GMT पर डिजिटल मुद्रा 75,005.08 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई, जो मार्च में हासिल किए गए 73,797.98 अमेरिकी डॉलर के अपने पिछले सर्वकालिक शिखर से ऊपर है.

कारोबारियों ने लगाया डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर दांव, नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा बिटकॉइन

बिटकॉइन ने बुधवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ, क्योंकि कारोबारी अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर दांव लगा रहे हैं, जिन्हें क्रिप्टो-समर्थक प्रत्याशी के तौर पर देखा जाता है.

लगभग 0300 GMT पर डिजिटल मुद्रा 75,005.08 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई, जो मार्च में हासिल किए गए 73,797.98 अमेरिकी डॉलर के अपने पिछले सर्वकालिक शिखर से ऊपर है.

एजे बेल के विश्लेषक रस मोल्ड ने मंगलवार को हुए अमेरिकी चुनाव से पहले कहा, "बिटकॉइन की कीमत चुनाव और सट्टा बाज़ारों में डोनाल्ड ट्रंप की स्थिति के साथ-साथ चल रही है..." उन्होंने कहा, "निवेशक संभावित रूप से विचार कर रहे हैं कि रिपब्लिकन जीत से डिजिटल मुद्रा की मांग में वृद्धि होगी..."

अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपने पिछले कार्यकाल के दौरान ट्रंप क्रिप्टोकरेंसी को घोटाला कहा करते थे, लेकिन उसके बाद से उन्होंने अपना रुख पूरी तरह बदल दिया है, और अब तो यूनिट के लिए खुद का प्लेटफ़ॉर्म भी लॉन्च किया है.

वोट से पहले डेवेयर के नाइजेल ग्रीन ने कहा, "राष्ट्रपति कार्यालय में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से विनियमन, कर प्रोत्साहन और बिटकॉइन जैसे वैकल्पिक निवेश के अनुकूल आर्थिक नीतियों पर नए सिरे से ज़ोर दिया जाएगा..."

डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 'दुनिया की बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी राजधानी' बनाने और अरबपति एलन मस्क को सरकारी अपशिष्ट के व्यापक ऑडिट का प्रभारी बनाने का वादा किया है.

पिछले ट्रंप कार्यकाल के दौरान कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की गई थी, जिससे बाज़ारों में अधिक तरलता आई थी, और इसी के चलते क्रिप्टोकरेंसी जैसी उच्च-विकास परिसंपत्तियों में निवेश को प्रोत्साहन मिला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com