विज्ञापन

Google से टक्कर लेने के लिए Apple लाया Maps, Windows कम्प्यूटरों पर भी चलेगा

वेब पर Apple Maps फिलहाल अंग्रेज़ी में उपलब्ध है, और Mac और iPad पर Safari और Chrome के साथ-साथ Windows-संचालित कम्प्यूटरों पर भी Chrome और Edge ब्राउज़रों पर चल सकते हैं.

Google से टक्कर लेने के लिए Apple लाया Maps, Windows कम्प्यूटरों पर भी चलेगा
Apple इंटरनेट सेवाओं की दुनिया में Google को टक्कर देने के लिए Maps को वेब पर ले आया है...
सैन फ़्रांसिस्को:

Apple इंटरनेट सेवाओं की दुनिया में Google को टक्कर देने के लिए Maps को वेब पर ले आया है, और अब पब्लिक बीटा में लॉन्च किए गए Maps की बदौलत दुनियाभर के यूज़र अपने ब्राउज़र में ही मैप्स को एक्सेस कर सकते हैं.

वेब पर Apple Maps फिलहाल अंग्रेज़ी में उपलब्ध है, और Mac और iPad पर Safari और Chrome के साथ-साथ Windows-संचालित कम्प्यूटरों पर भी Chrome और Edge ब्राउज़रों पर चल सकते हैं.

कंपनी का कहना है कि Apple Maps यूज़र वाहन ड्राइव करने और पैदल चलने के लिए भी दिशाज्ञान हासिल कर सकते हैं, और इसके अलावा फ़ोटो, रेटिंग और रिव्यूज़ सहित बहुत-सी चीज़ों के बारे में काम आने वाली जानकारियां हासिल कर सकते हैं.

कंपनी ने कहा, "यूज़र Maps प्लेसकार्ड से ही खाना ऑर्डर करने जैसे काम भी कर सकेंगे, और विशेष रूप से तैयार की गई गाइड्स को भी ब्राउज़ कर सकेंगे, जिनमें दुनियाभर के शहरों में खाने, खरीदारी और पर्यटन से जुड़ी जानकारियां मौजूद हैं.

iPhone निर्माता का कहना है कि 'Look Around' जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी आने वाले महीनों में उपलब्ध करवाई जाएंगी.

Apple के मुताबिक, "MapKit JS इस्तेमाल करने वालों सहित सभी डेवलपर भी वेब पर Maps से लिंक आउट कर सकेंगे, ताकि उनके यूज़र भी ड्राइविंग दिशा-निर्देश हासिल कर सकें..." Apple ने यह भी कहा कि आने वाले वक्त में अतिरिक्त भाषाओं, ब्राउज़रों और प्लेटफ़ॉर्मों के लिए भी सपोर्ट जारी किया जाएगा.

Apple के इस कदम ने उसे Google Maps के साथ सीधे मुकाबले में ला दिया है, जो बेहद लम्बे अरसे से वेब पर उपलब्ध है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अदाणी एंटरप्राइजेज ने QIP से जुटाए 4200 करोड़ रुपये, डील साइज से 4.2 गुना मिली बोलियां
Google से टक्कर लेने के लिए Apple लाया Maps, Windows कम्प्यूटरों पर भी चलेगा
बढ़ते क्षेत्रों में मज़बूत तरक्की की तस्वीर दिखाते हैं अदाणी ग्रुप के Q1 परिणाम
Next Article
बढ़ते क्षेत्रों में मज़बूत तरक्की की तस्वीर दिखाते हैं अदाणी ग्रुप के Q1 परिणाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com