विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2019

राबड़ी देवी ने कहा- बजट में बिहार को किया नजरअंदाज, सुशील मोदी ने बताया गरीबों का बजट

बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने बजट का स्वागत किया, आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने बजट को छलावा बताया

राबड़ी देवी ने कहा- बजट में बिहार को किया नजरअंदाज, सुशील मोदी ने बताया गरीबों का बजट
बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेत्री राबड़ी देवी ने आम बजट को छलावा बताया है.
पटना:

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को लोकसभा में पेश बजट को बिहार के वित्तमंत्री और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जहां कल्याणकारी और गरीबों का बजट बताया, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसे छलावा और ठगने वाला करार दिया. उन्होंने कहा कि बजट में बिहार को नजरअंदाज किया गया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था, लेकिन नहीं दिया गया.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आम बजट की प्रशंसा करते हुए कहा है कि बजट में जो टैक्स का प्रावधान किया गया है, वह अमीरों के लिए है, जबकि गरीबों के लिए बजट में बिजली, घर और सड़क, रसोई गैस पर ध्यान दिया गया है. सुशील मोदी ने कहा कि इस बजट में जरूरतमंदों का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि बजट में स्टार्टअप और इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देना सराहनीय है, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आम बजट को पूरी तरह बेकार का बजट बताया है. उन्होंने कहा, "इस बजट में महिलाओं के लिए कोई फायदे की बात का प्रस्ताव नहीं किया गया है. बजट से साफ है कि सभी क्षेत्रों में निजीकरण हो रहा है और आम लोग महंगाई की मार और झेलेंगे."

आम बजट पर मध्यप्रदेश के उद्योग-व्यापार जगत में कहीं खुशी, कहीं गम

उन्होंने कहा, "मोदी सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों और कंपनियों के लिए काम करती है. इस बजट से मोदी ने जनता को ठगने का काम किया है." राबड़ी ने कहा, "यह बजट आम लोगों के लिए नहीं है. इसमें बिहार को नजरअंदाज किया गया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था, लेकिन नहीं दिया गया."

VIDEO : पूरे होंगे 21वीं सदी के संकल्प

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com