लोकपाल के बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं, सीवीसी के बजट में मामूली बढ़ोतरी

दूसरी तरफ, केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के बजट में करीब 1.5 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है.

लोकपाल के बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं, सीवीसी के बजट में मामूली बढ़ोतरी

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

लोकपाल के बजट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वर्ष 2018-19 में इसके लिए 4.29 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. दूसरी तरफ, केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के बजट में करीब 1.5 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है. लोकपाल को वर्ष 2017-18 के लिए 4.29 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था. गौरतलब है कि लोकपाल का अब तक गठन नहीं हुआ है. वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा गुरुवार को संसद में पेश बजट में सीवीसी को अगले वित्त वर्ष के लिए 32.61 करोड़ रुपए दिए गए हैं जो वर्ष 2017-18 के आवंटन की तुलना में 1.58 करोड़ रुपये अधिक है. सीवीसी के लिए आवंटन इसके सचिवालय के खर्च के लिए है.

VIDEO : बजट में मध्यम वर्ग को मायूसी ?​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com