बजट 2017- 'हलवा सेरेमनी' आज, 100 अधिकारी परिवार समेत पूरी दुनिया से 'कटे' रहेंगे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बजट 2017-18 के दस्तावेजों की प्रिंटिंग की प्रक्रिया गुरुवार यानी आज हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हो गई. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस सेरेमनी में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को हलवा खिलाकर बजट की पक्रिया का शुभारंभ किया. इस मौके पर मंत्रालय के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
बजट बनाने के काम में लगे अधिकारी और कर्मचारी हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट बनाने के काम में जुट जाते हैं और ये तमाम लोग और वित्त मंत्रालय के 100 अधिकारी बजट पेश होने तक नजरबंद कर दिए जाते हैं. बजट पेश होने तक ये लोग घर-परिवार और समाज से कटे रहते हैं. उनके पास केवल एक फोन होता है जिसके जरिए वे केवल कॉल रिसीव कर सकते हैं, मगर कहीं कॉल कर नहीं सकते हैं. बजट पत्र वित्त मंत्रालय के निजी प्रेस में छपते हैं.
इस बार सरकार 1 फरवरी को बजट पेश करेगी, इसलिए हलवा सेरेमनी 19 जनवरी को की गई. पिछले साल यह आयोजन 19 फरवरी को किया गया था.
मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक जब बजट का प्रारूप तैयार हो जाता है और छपाई के लिए उसे भेजा जाता है, तो छपाई का काम शुरु होने से पहले ही यह हलवा बनाने की रस्म पूरी की जाती है. सभी अधिकारी बजट का फाइनल काम शुरु होने से पहले इसका उत्सव मनाते हैं. इन अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाता है.
बजट बनाने के काम में लगे अधिकारी और कर्मचारी हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट बनाने के काम में जुट जाते हैं और ये तमाम लोग और वित्त मंत्रालय के 100 अधिकारी बजट पेश होने तक नजरबंद कर दिए जाते हैं. बजट पेश होने तक ये लोग घर-परिवार और समाज से कटे रहते हैं. उनके पास केवल एक फोन होता है जिसके जरिए वे केवल कॉल रिसीव कर सकते हैं, मगर कहीं कॉल कर नहीं सकते हैं. बजट पत्र वित्त मंत्रालय के निजी प्रेस में छपते हैं.
इस बार सरकार 1 फरवरी को बजट पेश करेगी, इसलिए हलवा सेरेमनी 19 जनवरी को की गई. पिछले साल यह आयोजन 19 फरवरी को किया गया था.
मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक जब बजट का प्रारूप तैयार हो जाता है और छपाई के लिए उसे भेजा जाता है, तो छपाई का काम शुरु होने से पहले ही यह हलवा बनाने की रस्म पूरी की जाती है. सभी अधिकारी बजट का फाइनल काम शुरु होने से पहले इसका उत्सव मनाते हैं. इन अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आम बजट, बजट 2017, केंद्रीय बजट, बिजनेस न्यूज हिन्दी, अरुण जेटली, 1 फरवरी, Union Budget, Budget 2017, Budget2017InHindi, Arun Jaitley, हलवा सेरेमनी, Halwa Ceremony