बजट 2017 : अरुण जेटली ने कहा- भारत दुनिया के आर्थिक नक्शे पर चमक रहा है
नई दिल्ली:
Union Budget 2017 : मोदी सरकार का चौथा बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में कहा कि हमारी सरकार कालेधन से लड़ रही है. पिछले सालों में सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. हम असंठित के मुकाबले संगठित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़े हैं.
पढ़ें जेटली द्वारा कही गई पांच बातें...
पढ़ें जेटली द्वारा कही गई पांच बातें...
- नोटबंदी सरकार का साहसिक फैसला है. बैंक ब्याज दरों में कटौती कर पाए हैं.
- महंगाई दर काबू में आई है. तेल के दामों की अनिश्चितता एक चुनौती है. भारत दुनिया के आर्थिक नक्शे पर चमक रहा है.
- हमारे ध्यान में नौजवान होंगे, जो विकास के फायदे ले सकें. देश में विदेशी निवेश बढ़ा है.
- हमारा फोकस युवाओं की तरक्की पर है. पिछले ढाई सालों में शासन के तरीकों में बदलाव आया है.
- बापू ने कहा था कि साधन सही हों तो साध्य सही. दो साल में 7 प्रतिशत से 7-8 प्रतिशत विकास दर की उम्मीद. ग्रामीण इलाकों में निवेश पर फोकस रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Union Budget 2017, Bajat, आम बजट 2017, Union Budget 2017-18, Live Budget 2017, अरुण जेटली, Budget2017InHindi, रेल बजट, काला धन, नोटबंदी, Rail Budget, Note Ban, Budget News Hindi, बजट न्यूज हिन्दी