विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2017

Budget 2017 : आरबीआई के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन ने बजट को लेकर दी यह प्रतिक्रिया...

Budget 2017 : आरबीआई के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन ने बजट को लेकर दी यह प्रतिक्रिया...
Budget 2017 : आरबीआई के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन ने कहा यह 'एक सामान्य बजट' (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वर्ष 2017-18 के लिए पेश आम बजट को आरबीआई के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन ने ‘एक सामान्य बजट’ बताते हुए कहा कि तीन प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य तक पहुंचने की रूपरेखा बदलने से राजकोषीय दायित्व एवं बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) कानून का मजाक बनेगा.

रंगराजन ने बताया, ‘इस लिहाज से यह एक सामान्य बजट था कि राजस्व पक्ष की ओर कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. जो भी हो, मुझे खुशी है कि राजकोषीय घाटे को 3.2 प्रतिशत पर बनाए रखा गया है. मूल रूपरेखा में इसे तीन प्रतिशत रखा गया.’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन खर्च की जरूरत को देखते हुए, मुझे लगता है कि कुछ संशोधन ठीक है. मेरा इस बात पर जोर है कि आने वाले सालों में तीन प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए रूपरेखा बदलने से एफआरबीएम कानून का मजाक बनेगा.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरबीआई, Reserve Bank Of India, सी. रंगराजन, C Rangarajan, Union Budget, Budget2017InHindi, आम बजट, आम बजट 2017-18
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com