विज्ञापन
6 years ago
मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के पहला अविश्वास प्रस्ताव (No-confidence motion) गिर गया है. अविश्वास प्रस्ताव पर आज लगभग 12 घंटे की चर्चा के बाद हुए मत-विभाजन में 451 सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 126 वोट पड़े जबकि विरोध में 325 मत पड़े. भाजपा के दो सांसद के.सी. पटेल और भोला सिंह बीमार थे लेकिन वे मतदान के लिए संसद पहुंचे. वहीं सांसद पप्पू यादव ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया और मतदान से पहले सदन से बहिर्गमन किया.  तेलुगूदेशम पार्टी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर राजग सरकार से अलग होने के बाद उसके खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था और कहा था कि चर्चा और वोटिंग शुक्रवार को होगी. तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के केसिनेनी श्रीनिवास पहले सांसद थे, जिन्होंने अविश्वास नोटिस दिया और उनसे इस प्रस्ताव को रखने के लिए कहा. प्रस्ताव को कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और माकपा के 50 सांसदों का समर्थन था. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अविश्वास प्रस्ताव नोटिस दिया था. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि उन्हें इस मामले में सभी नोटिस को एक समय में एक साथ लेना चाहिए था. खड़गे और श्रीनिवास के अलावा कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारिक अनवर, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन.के. प्रेमचंद्रन और तेदेपा के थोटा नरसिम्हन ने भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया था.
विपक्ष का अविश्‍वास प्रस्‍ताव गिरा, समर्थन में पड़े 126 वोट जबकि विरोध में 325 वोट पड़े
अविश्वास प्रस्ताव पर अब कराई जा रही है वोटिंग
अब TDP दे रही है अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब
पिछले साल एक करोड़ लोगों को रोज़गार दिया, यह आंकड़े स्वतंत्र संस्था के हैं, सरकारी नहीं : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

EPF, NPF के आंकड़े नए रोज़गार के सबूत, 9 महीने में 50 लाख रोज़गार दिए : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जब चंद्रबाबू नायडू NDA छोड़ रहे थे, मैंने उनसे कहा था, आप YSR के जाल में फंस रहे हो : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आपने परिस्थितियों को समझे बिना आंध्र प्रदेश का विभाजन किया, इसलिए यह परेशानी आई : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हम चौकीदार भी हैं, भागीदार भी हैं, लेकिन आपकी तरह सौदागर और ठेकेदार नहीं हैं : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हम कामगार हैं, आपकी आंख में आंख डालने की हिम्मत नहीं जुटा सकते : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कांग्रेस ने बार-बार देश को छला है, देश पर बार-बार अस्थिरता थोपी है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्थिर जनादेश को अस्थिर करने का खेल खेला जा रहा है, यह कांग्रेस की फितरत है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आपको गालियां देनी हैं, तो मोदी मौजूद है, लेकिन देश के लिए मर-मिटने को तैयार सैनिकों को कोसना बंद कीजिए : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कब तक ऐसी बचकाना हरकतें करते रहेंगे, जिन पर दूसरे मुल्क को भी बयान जारी करने पड़ें : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आपको इतनी शक्ति मिले कि आप 2024 में फिर अविश्वास प्रस्ताव लाएं, यह मेरी शुभकामना है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
RBI, चुनाव आयोग, CJI - किसी भी संस्था पर इन्हें इसलिए विश्वास नहीं, क्योंकि इन्हें खुद पर विश्वास नहीं : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश-दुनिया की सभी शीर्ष संस्थाओं को हम पर विश्वास है, लेकिन जिन्हें खुद पर विश्वास नहीं, वे हम पर क्या विश्वास करेंगे : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फसल बीमा के माध्यम से किसानों को विश्वास दिया, पहले सिर्फ दो मोबाइल बनाने वाली कंपनियां थीं, आज 120 कंपनियां हैं. 100 करोड़ LED बल्ब बिक चुके हैं, मुद्रा योजना से बेरोज़गारों की मदद हुई है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
32 करोड़ जन-धन बैंक खाते खोले, जिनमें 80,000 करोड़ रुपये जमा हुए : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
किसानों को यूरिया की कोई कमी नहीं रही है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पिछले दो वर्ष में पांच करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
किसानों की आय 2022 तक दोगुनी कर देंगे : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा : प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान लोकसभा में जमकर हंगामा
लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर भरोसा ज़रूरी, सवा सौ करोड़ देशवासियों पर अविश्वास न करें : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
साथियों की परीक्षा लेने के लिए अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जाना चाहिए : लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

न मांझी, न रहबर, न हक में हवाएं, है कश्ती भी जर्जर, यह कैसा सफर है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
न संख्या है, न बहुमत, फिर भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, देश देख रहा है, कैसी नकारात्मकता है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

एक बड़े वर्ग ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया, कुछ माननीय सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का कुछ ही देर में जवाब देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हमें रूस-अमेरिका नहीं, हिन्दू-मुस्लिम के बीच फैल रही नफरत मारेगी : नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारुक अब्दुल्ला
मॉब लिंचिंग सिर्फ 1984 में नहीं हुई थी, वह 2002 में भी हुई : AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, क्या आप 'कांग्रेस-मुक्त' भारत चाहते हैं, या 'मुस्लिम-दलित-मुक्त' भारत चाहते हैं...? आप आज यह वोट जीत सकते हैं, लेकिन देश की जनता आपको सबक ज़रूर सिखाएगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव संबंधी कार्यवाही में भाग नहीं लिया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूद कमलनाथ ने कहा, "मेरे लिए मध्य प्रदेश प्राथमिकता है... 38 साल में मैंने कई अविश्वास प्रस्ताव देखे हैं..."
दिल्ली का चुना हुआ मुख्यमंत्री नौ दिन तक LG से मिलने के लिए इंतज़ार करता रहा, लेकिन नौ मिनट भी नहीं दिए गए, यह कैसा लोकतंत्र है... क्या दिल्ली को LG के डंडे से चलाओगे : आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद भगवंत मान
गृहमंत्री राजनाथ सिंह को अपने भाषण में राम याद आए, लेकिन शंबूक याद नहीं आए : TMC नेता दिनेश त्रिवेदी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया, "अगर वे मुकरना चाहते हैं, तो मुकर जाएं, लेकिन मैं अपने बयान पर कायम हूं, (पूर्व प्रधानमंत्री) डॉ. मनमोहन सिंह मेरे साथ थे, बैठक में आनंद शर्मा भी मौजूद थे, जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने वह बात मुझसे कही थी..."
मुझे लगता है, राहुल गांधी राजनीति की असली पाठशाला में जा चुके हैं... जिस तरह उन्होंने मोदी जी को 'जादू की झप्पी' दी, वह झप्पी नहीं, झटका था : शिवसेना नेता संजय राउत
फ्रांस सरकार का बयान : हमने भारतीय संसद में श्री राहुल गांधी के बयान को देखा-सुना. फ्रांस और भारत के बीच 2008 में एक सुरक्षा समझौता हुआ था, जिसके चलते दोनों देश सभी सुरक्षा उपकरणों की ऑपरेशनल तथा सुरक्षा क्षमताओं को प्रभावित कर सकने वाली पार्टनर द्वारा उपलब्ध करवाई गई गोपनीय जानकारी को छिपाने के लिए कानूनी तौर पर बाध्य हैं. यही प्रावधान स्वाभाविक रूप से 23 सितंबर, 2016 को हुए उस सौदे पर भी लागू होते हैं, जो 36 राफेल विमानों तथा उनके हथियारों की खरीद के लिए हुआ.
मोदी सरकार के आने के बाद किसानों की आत्महत्याएं बढ़ी हैं : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

वर्ष 2014 में स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का वादा किया गया था, मोदी सरकार ने अपने वादे से काफी कम MSP दिया : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
आंध्र की समस्याएं सुलझाने के लिए UPA सरकार ने एक्ट बनाया था : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
आंध्र प्रदेश के लोगों के हित में हम TDP के साथ : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
BJP की नीति है - फूट डालो, और शासन करो : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
आप (केंद्र सरकार) लोकपाल बिल पर संशोधन तक नहीं ला पाए : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस ने लोकतंत्र को बचाने की कोशिश की : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
केंद्र सरकार के सिद्धांत बाबासाहेब अम्बेडकर के खिलाफ हैं : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
केंद्र सरकार समाज को तोड़ने की कोशिश कर रही है : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
हमने 6,10,000 गांवों को दिया था बिजली कनेक्शन, क्या यह उपलब्धि नहीं है : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहे हैं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
खुशी है, सरकार ने 20 AIIMS खोलने की बात कही, दिसंबर तक हर घर में बिजली पहुंचाई जाएगी : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
10 लाख परिवारों, 50 करोड़ लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस दिया गया : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
4.5 करोड़ गरीबों को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया, जन-धन खातों से 32 करोड़ गरीबों की बैंक तक पहुंच बनी : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
नरेंद्र मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, CBI-ED का राजनैतिक दुरुपयोग हो रहा है : NCP नेता तारिक अनवर
BJP में 'मार्गदर्शक मंडल' से मार्गदर्शन नहीं लिया जाता, पार्टी सांसदों को डराकर रखा जा रहा है : NCP नेता तारिक अनवर
अगर यह 'रामराज्य' है, तो 'रावण राज' क्या होगा : NCP नेता तारिक अनवर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता तारिक अनवर ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कहा, केंद्र सरकार का नारा - सबका साथ, सबका विकास था, लेकिन न सबका साथ है, न सबका विकास है...
मेरी हिम्मत को सराहो, मेरे हमराही बनो... मैंने इक शमा जलाई है हवाओं के खिलाफ... इस हकीकत को समझो : लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा - हमने आंध्र प्रदेश का ध्यान रखा है... आंध्र प्रदेश की जो भी ज़रूरत होगी, हम देंगे...
30 साल से हो रही वन-रैंक-वन-पेंशन की मांग को हमने पूरा किया : लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सवाल किया, क्या हम चाहते हैं कि पाकिस्तानी रूपी ज़हनियत हिन्दुस्तान में ज़िन्दा रहे...? हिन्दू-पाकिस्तान, हिन्दू-तालिबान की बात करते हैं, देश को कहां ले जाना चाहते हैं...?
मॉब लिंचिंग की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और मैंने राज्य सरकारों से इसके खिलाफ सबसे कड़े कानून बनाने के लिए कहा है, लेकिन मैं इस मुद्दे को उठाने वाले लोगों को बताना चाहता हूं कि इससे भी बड़ा मॉब लिंचिंग का मामला 1984 में सिखों के खिलाफ नरसंहार के समय हुआ था : लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

जिस पर पूरे देश को विश्वास है, उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, राहुल गांधी ने लोकसभा में 'चिपको आंदोलन' शुरू किया...
यह समझ लीजिए कि सदन की गरिमा हमें ही रखनी है, कोई बाहर का आकर नहीं रखेगा... हमें संसद सदस्यों के रूप में अपनी गरिमा भी रखनी है... मैं चाहती हूं कि आप सब लोग प्रेम से रहो... मेरे दुश्मन नहीं हैं राहुल (गांधी) जी... बेटे जैसे ही लगते हैं : लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन
यह समझ लीजिए कि सदन की गरिमा हमें ही रखनी है, कोई बाहर का आकर नहीं रखेगा... हमें संसद सदस्यों के रूप में अपनी गरिमा भी रखनी है... मैं चाहती हूं कि आप सब लोग प्रेम से रहो... मेरे दुश्मन नहीं हैं राहुल (गांधी) जी... बेटे जैसे ही लगते हैं : लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन
सरकार का फ्लोर टेस्‍ट : वेल में जाकर बैठे टीडीपी के सांसद
सरकार का फ्लोर टेस्‍ट : राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान हंगामा, 4:30 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्‍थगित
सरकार के पास जनता का समर्थन है, इसलिए उसे चलने देना चाहिए... इसी वजह से हमने डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान कभी अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश नहीं की : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
BJP के पास स्पष्ट बहुमत है, और कई दलों को मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
निश्छल प्रेम की 'जादू की एक झप्पी' नफरत की आंधी को कैसे रोक सकती है, यह राहुल गांधी जी ने दिखाया... आखिर राहुल जी ने कांग्रेस की मोहब्बत का आईना मोदी जी को दिखा ही दिया : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला
BJP नेता तथा केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा, "BJP के सांसद झूठी जानकारी संसद के सामने रखकर उसे गुमराह करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आएगी..."
BJP नेता तथा केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा, "उनका (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का) व्यवहार बचकाना था... वह बड़े ज़रूर हो गए हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश समझदार नहीं हुए हैं... यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस का अध्यक्ष इतनी गलत जानकारी रखता है, और अपरिपक्व है...
BJP सांसद किरण खेर ने कहा, "राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए... वह हमारे मंत्रियों को बिना किसी सबूत के निशाना नहीं बना सकते... वह सदन में ड्रामा कर रहे थे, और मोदी जी को गले लगा रहे थे... मुझे लगता है, उनका कदम बॉलीवुड होगा... हमें उन्हें वहां भेजना ही होगा..."
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के पुत्र तथा कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने NDTV से कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में दुनियाभर के नेताओं से गले मिलते हैं, लेकिन जब एक भारतीय नागरिक (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) ने उनसे गले मिलने की कोशिश की, तो वह हिचकिचा क्यों रहे थे...?"
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा, "कोई भी ऐसा शख्स नहीं है, जो उदास नहीं है... यहां तक कि BJP के लोग भी उदास हैं... उनका कहना है, हमारे करियर बर्बाद हो गए... PM ने जो भी वादे किए थे - 15 लाख रुपये, दो करोड़ रोज़गार, कितनों की लिस्ट बनाएं - उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया..."

अविश्‍वास प्रस्‍ताव के पक्ष में बोलते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने एक काम नहीं किया और बीजेपी के लोग भी दुखी हैं. उन्‍होंने कहा कि खाद, बीज, सिंचाई सब महंगी हो गई. 
किसान संपन्न होगा, तो देश संपन्न होगा : समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव
शिरोमणि अकाली दल की नेता तथा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिए गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण को लेकर NDTV से बात करते हुए कहा, "पप्पू जी, अगर आप 'मुन्नाभाई' बनना चाहते हैं, तो मुंबई जाएं... 'पप्पी-झप्पी' की राजनीति पिक्चरों में होती है, पार्लियामेंट में नहीं... मैंने भाषण के बाद राहुल से पूछा कि आज कौन-सा नशा करके आए हो, वह मेरी बात नहीं समझे..."
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंख भी मारी...





शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाए जाने पर कहा, "यह संसद है, 'मुन्नाभाई' का 'पप्पी-झप्पी एरिया' नहीं है..."
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया में कहा, "आम लोगों में मोदी सरकार को लेकर जो गुस्सा है, वह राहुल की स्पीच में दिखा... PM को गले लगाकर राहुल ने यह संदेश भी दिया कि उनका हमला किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं था, उनके आरोप व्यक्तिगत नहीं थे..."
हम सभी लोकसभा में राहुल गांधी के प्रचारित किए गए झूठों के गवाह हैं... उनके पास कैसा भी कोई सबूत नहीं है, सिर्फ नकारात्मक राजनैतिक प्रचार भर है, और उसकी कीमत वह अब तक लड़े हर चुनाव में चुकाते आ रहे हैं : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
BJD नेता कलिकेश सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा, "राहुल कॉन्फिडेंट और एग्रेसिव दिखे... उन्होंने मोदी जी से स्पीच देना सीख लिया है... पहली बार देखा कि किसी ने हाउस में किसी को गले लगाया हो..."
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया, "सीक्रेसी पैक्ट पर UPA के काल में कांग्रेस पार्टी के नेता तथा रक्षामंत्री एके एंटनी ने दस्तखत किए थे..."


ये देश को शोभा नहीं देता है और जब ऐसी बात होती है तो प्रधानमंत्री का फर्ज बनता है कि वो देश को बताएं: राहुल

लोकसभा में राहुल गांधी ने भाषण खत्‍म करने के बाद पीएम मोदी को दी 'जादू की झप्‍पी' 
बाहर के देशों में ये राय है कि हिंदुस्तान पहली बार अपने इतिहास में अपनी महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है। गैंगरेप होता है, महिलाओं पर अत्याचार होता है: राहुल 

महिलाओं पर अत्‍याचार, गैंगरेप हो रहे हैं, लोगों का मारा-पीटा जा रहा है, इस पर पीएम मोदी चुप हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को मारा पीटा जा रहा है और पीएम मोदी चुप हैं
राहुल गांधी ने कहा, हिन्‍दुस्‍तान के इतिहास में पहली बार हुआ जब देश की महिलाओं की रक्षा नहीं हो पा रही

लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू, लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि राहुल गांधी के बयान के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी सफाई
मैं उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मुस्कुराते हुए देख रहा हूं... लेकिन उनकी आंखों में घबराहट है, और वह मुझसे नज़रें नहीं मिला रहे हैं... मैं समझ सकता हूं... वह मेरी आंखों में नहीं देख सकते, मैं यह जानता हूं, क्योंकि वह सच्चे नहीं रहे हैं : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
हर व्यक्ति देखता और समझता है कि प्रधानमंत्री की मार्केटिंग में कितना पैसा खर्च होता है : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
जहां जाते हैं, रोज़गार की बात करते हैं... कभी कहते हैं, पकोड़े बनाओ, कभी दुकान खोलो... ये रोज़गार स्मॉल और मीडियम बिज़नेस लाएंगे... PM ने DeMonetisation (नोटबंदी) किया, शायद समझ नहीं थी कि किसान, मज़दूर, गरीब अपना धंधा कैश में चलाते हैं : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
चीन 24 घंटे में 50,000 युवाओं का रोज़गार देता है, आप (सरकार) लोग 24 घंटे में 400 युवाओं को रोज़गार देते हो : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
राकेश सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार होने का मतलब है विकास है. कांग्रेस ने इस देश को दागदार सरकार दी है और हमने साफ़ सुथरी दमदार सरकार दी है.
आज़ाद भारत के इतिहास में जनहितकारी योजनाएं पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार के काल में अमल में आईं : BJP सांसद राकेश सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिशा देते हुए कहा कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है : BJP सांसद राकेश सिंह
आंध्र प्रदेश के बंटवारे का बिल कांग्रेस लाई थी, और आज TDP उन्हीं के साथ खड़ी है... TDP सांसद जयदेव गाला ने कहा कि वह हमें श्राप दे रहे हैं, लेकिन वह जैसे ही कांग्रेस के साथ गए, उन्होंने खुद को श्रापित कर लिया था : BJP सांसद राकेश सिंह

हम इस बात पर विश्वास रखते हैं कि देश में लोकतंत्र बना रहेगा तो देश में विकास की निरन्तरता और सुधार की प्रक्रिया भी चलती रहेगी: राकेश सिंह
BJD सांसद प्रसन्ना पटसानी ने NDTV से कहा, 2019 के लोकसभा चुनाव में हम न NDA का साथ देंगे, न UPA का. आज हमने यह संदेश दिया है.
आज़ाद भारत के इतिहास में जनहितकारी योजनाएं पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार के काल में अमल में आईं : BJP सांसद राकेश सिंह
TDP के एक सांसद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'आपत्तिजनक' शब्द प्रयोग किए जाने पर लोकसभा में हंगामा हुआ. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मांग की कि शब्द को कार्यवाही के रिकॉर्ड में से हटा दिया जाए.
लोकतंत्र का मतलब सिर्फ हमारी सरकार नहीं, हमपे आपातकाल का हमने विरोध किया : बीजेपी सांसद राकेश सिंह

अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस तथा DMK समर्थन दे रहे हैं, सो, AIADMK द्वारा उसे समर्थन दिए जाने का सवाल ही नहीं उठता : AIADMK सांसद वी मैत्रेयन
प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश को धोखा दिया... वित्तमंत्री जी, आप सभी लोगों को हर बार बेवकूफ नहीं बना सकते : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेता जयदेव गाला
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोले तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेता जयदेव गाला - "आप (प्रधानमंत्री) कुछ और ही गा रहे हैं, जिसे आंध्र प्रदेश की जनता ध्यान से देख रही है, और वे अगले चुनाव में इसका सटीक जवाब देंगे... आंध्र प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया गया, तो राज्य में BJP साफ हो जाएगी, जिस तरह कांग्रेस हुई थी... प्रधानमंत्री जी, यह धमकी नहीं है, 'श्राप' है..."
यह अविश्वास प्रस्ताव मैजॉरिटी और मोरैलिटी (बहुमत तथा नैतिकता) के बीच लड़ाई है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेता जयदेव गाला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव पर उनकी पार्टी JDU के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हम सरकार के साथ हैं..."
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा तथा वोटिंग में भाग लेने के सवाल पर शिवसेना के लोकसभा सांसद आनंदराव अदसुल ने कहा, "हम आज के संसदीय कार्यों का बायकॉट कर रहे हैं, और हमने आज हाज़िरी भी नहीं लगाई है..."
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेता जयदेव गाला ने कहा, आंध्र प्रदेश में प्रचार के दौरान मोदी जी ने कहा था, "कांग्रेस ने बच्चे को बचा लिया, और मां को मार डाला... अगर मैं होता, तो मां को भी बचाता... आंध्र प्रदेश की जनता ने चार साल के लम्बे समय तक इंतज़ार किया, ताकि प्रधानमंत्री उनकी मां को बचाएं..."
TDP सांसद जयदेव गाला ने कहा, बहुमत और नैतिकता की लड़ाई है. केंद्र ने आंध्र के साथ वादा नहीं निभाया है. आंध्र प्रदेश को प्राथमिकता नहीं दी गई और भेदभाव हुआ. आंध्र प्रदेश का मुद्दा राष्ट्रीय मुद्दा है. ये बीजेपी और टीडीपी की लड़ाई नहीं है.


तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के जयदेव गाला ने शुरू की अविश्वास प्रस्ताव पर बहस, उन्‍होंने कहा कि मोदी-शाह के राज में आंध्र प्रदेश की कहानी सिर्फ खोखले वादों की कहानी है. 

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि सभी नेता तथा पार्टियां उन्हें आवंटित समय का ध्यान रखें.

शिवसेना के अलावा बीजेडी भी अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के बाद करेगी वॉक आउट 
अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के बाद विपक्ष करेगा वॉकआउट: सूत्र

अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर सरकार के पक्ष में वोट करेगी AIADMK 

संसद भवन में शिवसेना की बैठक शुरू, सरकार की समर्थन देने या नहीं देने को लेकर पार्टी करेगी फैसला
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, विपक्षी सांसदों को बोलने के लिए आवंटित किया गया समय काफी कम है, जो देशभर की समस्याएं उठाने के लिए पर्याप्त नहीं है.

पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज 10:30 बजे बैठक बुलाई है. इस बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और अनंत कुमार मौजूद रहेंगे.

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान बीजेपी की ओर से राजनाथ सिंह, एमपी से बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष और यूपी से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त बोलेंगे.
बेजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया कि, 'जहां तक मेरा सवाल है, ना तो पार्टी ने कभी मुझे दरकिनार कर छोड़ा है, न ही मैंने कभी पार्टी को छोड़ा है. हालांकि, इस वक्त मुझे बीजेपी का वफादार और एक सच्चा सिपाही होने के नाते पार्टी को सपोर्ट करना चाहिए या करना होगा. अभी के लिए मेरा वोट पार्टी के साथ है, मगर 2019 चुनाव का उस वक्त देखा जाएगा. ' ये कहानी फिर कभी.'
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि चर्चा 11 बजे से शुरू होगा. शिवसेना के स्टैंड पर पूरे देश की नजर है. हमारी पार्टी सही निर्णय लेगी. साढ़े दस से ग्यारह के बीच में पार्टी के मुखिया खुद पार्टी को अपने निर्णय के बारे में बताएंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com