विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्ली: आज देश 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित परेड में आज कई राज्यों, मंत्रालयों, आकाशवाणी और अन्य समेत 23 झांकियां राजपथ की शान बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
जोहानिसबर्ग टेस्‍ट में खेल रोका गया, खराब पिच की वजह से रुका खेल, कप्‍तानों, अंपायरों और रेफरी में बात
दिल्‍ली के शालिमार बाग में महिला का कत्‍ल, 75 साल की महिला का शव मिला
एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बयान - भाजपा के खिलाफ आगे के रास्ते पर विचार-विमर्श करने के लिए 'समान विचारधारा वाली पार्टियों' के नेता दिल्ली में 29 जनवरी को बैठक करेंगे.
जम्मू कश्मीर : सुरक्षा कारणों से कल निलंबित की गईं मोबाइल- इंटरनेट सेवाएं अब चालू की गईं

इंडोनेशिया मास्टर्स में सायना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराया
असम में उल्फा के बहिष्कार के बावजूद गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया गया
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आईएसआईएस का संदिग्ध आत्मघाती हमलावर होने के संदेह में दक्षिणी कश्मीर से पुणे निवासी लड़की को पकड़ा है. 
आज देश मना रहा है राष्ट्र का 69वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर परेड का समापन हुआ, पीएम मोदी अपने अंगरक्षकों के साथ वापस जाते हुए..


69वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर परेड का समापन हुआ, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अंगरक्षक उन्हें वापस ले गए
69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर परेड का समापन हुआ
69वें गणतंत्र दिवस का जश्न जारी : BSF के महिला दस्ते ने दिखाए बाइक पर करतब, लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत


ITBP की झांकी


गुजरात की झांकी


69वें गणतंत्र दिवस का जश्न जारी : 18 बच्चों को बहादुरी पुरस्कार, इनमें 7 लड़कियां और 11 लड़के
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजपथ पर गणतंत्र दिवस के समारोह देखते हुए


असम की झांकी


पंजाब की झांकी


छत्तीसगढ़ की झांकी


महाराष्ट्र की झांकी


जम्मू कश्मीर की झांंकी


उत्तराखंड की झांकी


मध्य प्रदेश की झांकी

कर्नाटक की झांकी


एयर फोर्स की झांकी

69वें गणतंत्र दिवस का जश्न जारी : आसियान देशों पर केंद्रित झांकी निकली, 14 राज्य और 4 मंत्रालयों की झांकियां


69वें गणतंत्र दिवस का जश्न जारी : एनसीसी के कैडेट कर रहे हैं परेड, एनसीसी में देशभर में 14 लाख कैडेट हैं



69वें गणतंत्र दिवस का जश्न जारी : राजपथ पर आईटीबीपी का दस्ता कर रहा है परेड
881 मिसाइल रेजिमेंट का ब्रह्रोस मिसाइल सिस्टम, वर्तमान में दुनिया की इकलौती  सुपरसौनिक क्रूज मिसाइल है यह




एयर फोर्स कमांडो जेपी निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति ने उनकी मां और पत्नी सौंपा सम्मान


गणतंत्र दिवस की परेड शुरू हो चुकी है, लेफ्टिनेंट जनरल आसित मिस्त्री कर रहे हैं नेतृत्व



69वें गणतंत्र दिवस का जश्न जारी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली
69वें गणतंत्र दिवस का जश्न जारी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजपथ पर पहुंच चुके हैं








पीएम मोदी एक के बाद एक ASEAN देशों के राष्ट्राध्यक्षों की कर रहे हैं अगुवाई...


69वें गणतंत्र दिवस का जश्न जारी : आसियान देशों को राष्ट्राध्यक्ष 90 मिनट के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.




69वें गणतंत्र दिवस का जश्न जारी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन हुआ




रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भी पीएम मोदी के साथ अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.


गणतंत्र दिवस के मौके पर दो महिलाओं सहित दिल्ली पुलिस के 22 कर्मियों को पुलिस पदक
पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


गणतंत्र दिवस के मौक़े पर देशभर में कड़ी सुरक्षा, खासतौर पर दिल्ली में, जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग
देश आज 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 10 बजे राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तिरंगा फहराएंगे. राष्ट्रपति को तीनों सेनाओं की सलामी मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी अगवानी करेंगे. यह पहली बार है जब आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष गणतंत्र दिवस के मौक़े पर हमारे मेहमान होंगे. परेड में उनका झंडा, उनकी संस्कृति भी दिखेगी.
आज देश मना रहा है अपना 69वां गणतंत्र दिवस, सुरक्षा चाकचौबंद
जम्मू कश्मीर में एक अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराने वाले भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत शांतिकाल में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा. कमांडो ज्योति कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. शहीद होने से पहले वायुसेना के इस जवान ने दो खूंखार आतंकियों को मार गिराया था.




आज देश मना रहा है अपना 69वां गणतंत्र दिवस.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com