विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा जिसमें केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा और तीन तलाक जैसे अन्य महत्वपूर्ण विधेयक इसमें सरकार के एजेंडे में प्रमुख रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई लोकसभा के पहले सत्र की पूर्वसंध्या पर रविवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे पर और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है. लोकसभा में इस बार कई नये चेहरे होने की बात को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि निचले सदन का पहला सत्र नये उत्साह और सोच के साथ शुरू होना चाहिए. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई सरकारी और निजी अस्पतालों में आज स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो सकती हैं जहां कई डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे अपने साथियों के समर्थन में एक दिन के लिए काम का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 17 जून को देशभर में हड़ताल की घोषणा की थी. आईएमए के सदस्य यहां उसके मुख्यालय पर धरना भी देंगे. केंद्र सरकार के सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल, आरएमएल अस्पताल और दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल तथा दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के डॉक्टर सोमवार को काम नहीं करेंगे. वहीं बात करें वर्ल्ड कप की, तो आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म.
जेपी नड्डा होंगे बीजेपी के कार्यकारी अध्‍यक्ष, बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला, अमित शाह ने जताई पद छोड़ने की इच्‍छा
बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफलाइटिस के चलते बच्चों की मौत के बढ़ते मामलों की रिपोर्ट पर एनएचआरसी ने केंद्र, बिहार सरकार को नोटिस भेजा : अधिकारी

जम्‍मू कश्‍मीर : पुलवामा में सेना के काफिले पर हमला, हमले में कुछ नुकसान की भी खबर. किसी के हताहत होने की खबर नहीं. हमले में आईईडी का हुआ इस्‍तेमाल, सेना का वाहन हुआ क्षतिग्रस्‍त.

इंडिगो ने अमेरिका की सीएफएम इंटरनेशनल को लीप-1ए इंजनों के लिए 20 अरब डॉलर का ऑर्डर दिया
दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का मेजर शहीद, एक अन्य अधिकारी और दो जवान घायल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी अस्पतालों में शिकायत निवारण केंद्र बनाने की डॉक्टरों का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.

नौपारा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक सुनील सिंह तथा पार्टी के 12 पार्षद सोमवार को दिल्ली में BJP नेताओं कैलाश विजयवर्गीय तथा मुकुल रॉय की मौजूदगी में BJP में शामिल हो गए.

17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी मां तथा UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष तथा केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मुज़फ़्फ़रपुर में एक्यूट एन्सिफेलाइटिस सिन्ड्रोम (AES) से हुई मौतों के बारे में कहा, "हमारी टीमें वहां पहले दिन से ही तैनात हैं, और काम कर रही हैं... मैं भी वहां जाकर मरीज़ों से मिला हूं... मैंने उनकी केसशीट भी पढ़ी, और डॉक्टरों से विस्तार से बात भी की..."

बिहार : गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आकर मरने वालों की तादाद 35 हो गई है. 28 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई, जबकि सात लोगों को अस्पताल में दाखिले के वक्त ही मृत घोषित कर दिया गया. 106 मरीज़ों का इलाज अब भी जारी है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सोमवार को मरीज़ों से मुलाकात की.

अपडेट : जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में ज़ख्मी हुए सेना के मेजर ने दम तोड़ दिया है. ज़ख्मी जवान का इलाज जारी है.

घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के आखिर में बिकवाली का भारी दवाब बढ़ने से सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा लुढ़क गया. निफ्टी में भी 160 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के दो प्रतिनिधियों के साथ होने जा रही अपनी बैठक की मीडिया कवरेज के लिए सहमत हो गई हैं.

बिहार में सभी सरकार तथा सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए 22 जून तक बंद रहेंगे.

देखें VIDEO: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित बिकाश भवन के समक्ष शिक्षकों ने वेतन बढ़ाए जाने समेत कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

नौपारा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक सुनील सिंह तथा पार्टी के 12 पार्षद सोमवार को दिल्ली में BJP में शामिल होगे. सुनील सिंह ने कहा, "पश्चिम बंगाल में जनता 'सबका साथ, सबका विकास' चाहती है... यह मोदी जी की सरकार है, और हम राज्य में यही सरकार बनाना चाहते हैं, ताकि पश्चिम बंगाल का विकास किया जा सके..."

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.

देखें VIDEO: इंदौर में कांग्रेस नेता सनी राजपाल ने पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी और हाथापाई की, जब उन्हें मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में हो रही बैठक में प्रवेश से रोका गया.

समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, एमरजेंसी सेवाओं के मुताबिक, नाइजीरिया में तिहरे आत्मघाती विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई है.

जोधपुर कोर्ट ने फिल्म स्टार सलमान खान को काले हिरण के शिकार केस में फर्ज़ी एफिडेविट दाखिल करने के आरोप में दर्ज मामले में बरी कर दिया है. सलमान खान ने एफिडेविट में कहा था कि हथियारों के लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज़ खो गए हैं, जबकि लाइसेंस को नवीनीकरण (रीन्यूअल) के लिए भेजा गया था. सलमान खान के वकील ने कहा कि उनका इरादा गलत एफिडेविट देना नहीं था.

सूत्रों के अनुसार, BJP संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार शाम को 6 बजे दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी.

मुंबई : बांद्रा स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने फिल्म अभिनेता विद्युत जमवाल के मित्र हरीशनाथ गोस्वामी को भी वर्ष 2007 के हमला करने के केस में बरी कर दिया है.

BJP सदस्यता अभियान के राज्य प्रभारियों की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में जारी है. बैठक को सोमवार को ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी संबोधित करेंगे. सदस्यता समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान तथा वरिष्ठ पार्टी नेता रामलाल बैठक में शामिल हैं.

मुंबई : बांद्रा स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने फिल्म अभिनेता विद्युत जमवाल को वर्ष 2007 के हमला करने के केस में बरी कर दिया है. विद्युत जमवाल पर जूहू के एक निवासी के सिर पर बोतल से वार करने का आरोप था.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के रूप में पी.वी. रामा शास्त्री ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है.

दिल्ली : BJP संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार को हो सकती है.

जम्मू एवं कश्मीर : अनंगनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और एक जवान ज़ख्मी हुए हैं. दोनों 10 राष्ट्रीय राइफल्स से जुड़े हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के बाल सुधार गृह से रविवार को चार युवकों के भाग जाने की त्वरित जांच के आदेश दिए हैं. सुधार गृह के केयरटेकर तथा एक अन्य कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पुत्र नकुल नाथ के साथ संसद पहुंचे. नकुल नाथ राज्य की छिंदवाड़ा सीट से सांसद चुने गए हैं.

डॉक्टरों की हड़ताल : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज (सोमवार को) नबाना में राज्य के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के दो प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी.

उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से पांच की मौत, 17 घायल

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह मजदूरों को लेकर लौट रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में पलट जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों सहित पांच की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए.
डॉक्टरों की हड़ताल : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को नबाना में राज्य के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के दो प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी.

दिल्ली में साकेत अदालत ने धोखाधड़ी के केस में (शराब कारोबारी पोन्टी चड्ढा के पुत्र) मोन्टी चड्ढा को ज़मानत दे दी है.

दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने आवास पर पहुंचे हैं, पार्टी महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा इस वक्त हरियाणा के कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के साथ बैठक कर रही हैं.

NDTV संवाददाता के अनुसार, हज शुरू होने से पहले निजी हज टूर ऑपरेटरों ने सुप्रीम कोर्ट में फिर याचिका दायर की. निजी हज टूर ऑपरेटरों ने कहा है कि नई हज नीति में उन्हें भी सरकारी दरों पर यात्रा ऑपरेट करने से उनके कारोबार पर बुरा असर होगा. कोर्ट इस मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगा.
झारखंड : पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के विरोध में रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (RIMS) के डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया.

सोमवार को नहीं बदले गए पेट्रोल, डीज़ल के दाम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में पिछले चार दिन से लगातार जारी गिरावट का सिलसिला एक बार फिर थम गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 69.93 रुपये, 72.19 रुपये, 75.63 रुपये और 72.64 रुपये प्रति लीटर बने रहे. डीज़ल के दाम भी चारों महानगरों में यथावत क्रमश: 63.84 रुपये, 65.76 रुपये, 66.93 रुपये और 67.52 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं.
केंद्रीय मंत्रियों डॉ हर्षवर्धन ने संस्कृत तथा डॉ जितेंद्र सिंह ने डोगरी भाषा में 17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की.

BJP सांसद - पंजाब से सनी देओल, कर्नाटक से तेजस्वी सूर्या, उत्तर प्रदेश से रवि किशन तथा बिहार से डॉ अशोक कुमार यादव - संसद भवन पहुंचे.


अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 9 पैसे गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाज़ारों की शुरुआती गिरावट और कच्चे तेल के दाम में तेज़ी से सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 69.89 रुपये प्रति डॉलर आ गया.
केंद्रीय मंत्रियों - BJP नेता स्मृति ज़ुबिन ईरानी तथा शिरोमणि अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल - ने 17वीं लोकसभा के सदस्यों के रूप में शपथ ग्रहण की.


केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की.



BJP सांसद बाबुल सुप्रियो ने डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल पर NDTV से बातचीत में कहा, "देश के अस्पतालों में आज जो संकट खड़ा हुआ है, उसके लिए (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी ज़िम्मेदार हैं... उन्होंने बंगाल में इस मुद्दे को मिसमैनेज किया..."
संसद का बजट सत्र शुरू, सबसे पहले सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई. प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कर रहे हैं 17वीं लोकसभा के सदस्य.

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

बहराइच (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, ज़िले के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में ओवरब्रिज पर तीन मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो भाइयों सहित तीन युवकों की मृत्यु हो गई तथा पांच लोग घायल हो गए. दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
NDTV संवाददाता के अनुसार, लोकसभा चुनाव की वैधता को चुनौती देते हुए बैलट पेपर के ज़रिये फिर चुनाव कराने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से फिर इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता वकील एम.एल. शर्मा से पूछा कि आपकी याचिका पर एक बार कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है, तो फिर आप जल्द सुनवाई की दोबारा मांग क्यों कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका पर सुनवाई जुलाई में होगी.
NDTV संवाददाता के अनुसार, कोलकाता में डॉक्टर पर हमले के विरोध में देशभर में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल के मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है, और सुनवाई मंगलवार को की जाएगी.
17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सक्रिय विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है... विपक्ष को अपने संख्याबल की चिंता नहीं करनी चाहिए... मुझे आशा है कि वे सक्रिय रूप से बोलेंगे, और सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे..."

17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पक्ष और विपक्ष से ज़्यादा निष्पक्ष की भावना महत्व रखती है... हम आने वाले पांच सालों के लिए इस सदन की गरिमा को ऊपर उठाने का प्रयास करेंगे..."

17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कई दशकों के बाद किसी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के लिए स्पष्ट बहुमत हासिल किया है... लोगों ने हमें देश की सेवा करने का फिर अवसर दिया है...  मैं सभी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि उन निर्णयों का समर्थन करें, जो जनहित में हों..."

17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज नया सत्र शुरू हो रहा है... इस सत्र के साथ नई आशाएं तथा स्वप्न जुड़े हैं... स्वतंत्रता के बाद से इस बार के लोकसभा चुनाव ने सबसे ज़्यादा महिला मतदाता तथा महिला सांसद देखी हैं..."

17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जनता ने पहले से ज़्यादा बड़े जनादेश के साथ सेवा का अवसर दिया है.
अपडेट : श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) के सुपरिंटेंडेंट सुनील कुमार शाही ने बताया, मुज़फ़्फ़रपुर में एक्यूट एन्सिफेलाइटिस सिन्ड्रोम (AES) की वजह से मरने वालों की तादाद 100 हो गई है.

दिल्ली : BJP सांसद वीरेंद्र कुमार ने राष्ट्रपति भवन में 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ग्रहण की.

राज्यसभा में BJP के नेता थावर चंद गहलोत ने 17वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू होने से पहले कहा, "मैं सत्तासीन दल तथा विपक्ष से अनुरोध करना चाहता हूं कि किसी भी समस्या को विचार-विमर्श के ज़रिये हल किया जा सकता है... सो, सत्र के दौरान पार्टियों को हल तलाशने के लिए प्रयास करने चाहिए..."

जम्मू एवं कश्मीर : अनंगनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है. इलाके की घेराबंदी की गई है.

जम्मू एवं कश्मीर : पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में BSF का एक जवान ज़ख्मी हो गया है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के विरुद्ध मार्च निकाला.

दिल्ली : प्रेमनगर इलाके में 15 जून को चोरी के आरोप में एक दुकानदार तथा उसके पड़ोसियों ने 23-वर्षीय एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार : मुज़फ़्फ़रपुर में एक्यूट एन्सिफेलाइटिस सिन्ड्रोम (AES) की वजह से मरने वालों की तादाद 96 हो गई है.

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग, पूरे इलाके का किया गया घेराव
भारत की जीत पर नागपुर में ऐसे जश्न मनाते क्रिकेट प्रेमी
लखनऊ में जश्न मनाते क्रिकेट प्रेमी
बेंगलुरू: भारत की जीत पर खुशी जाहिर करके क्रिकेट प्रेमी
कानपुर में पटाखे फोड़ते टीम इंडिया के फैन
भारत की जीत पर खुशी से झूम उठे टीम इंडिया के फैन
मध्य प्रदेश: भारत की जीत पर इंदौर में खुशी मनाते क्रिकेट प्रेमी
भारत की जीत पर जश्न मनाते टीम इंडिया के फैन
#IndiaVsPakistan: वर्ल्ड कप में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने के बाद दिल्ली के इंडिया गेट पर जश्न मनाते युवक
वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत, बधाईयों का तांता लगा, गृहमंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com