विज्ञापन
7 years ago
मुंबई के परेल इलाके में एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर एक अफवाह की वजह से मची भगदड़ में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है, और इस दर्दनाक हादसे के बाद केईएम अस्पताल ने हेल्पलाइन नंबर 022-24107000 भी जारी किया है, जिस पर जानकारी और मदद हासिल की जा सकती है. इस खबर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
दूरसंचार आयोग ने स्पेक्ट्रम भुगतान की समयावधि बढ़ाकर 16 वर्ष करने की मंजूरी दी, मंत्रिमंडल करेगा अंतिम फैसला.
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अर्थव्यवस्था पर कहा, दीर्घकालीन लाभ के लिये कुछ समय के लिये कष्ट सहना होगा.
हरियाणा पुलिस डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित दत्तक पुत्री हनीप्रीत की बीकानेर जिले में दो दिनों से तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पंचकूला के सेक्टर 3 पुलिस थाने की टीम, डीएसपी मुकेश मल्होत्रा, सीआई अमन कुमार, एसआई नरेश, व महिला पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छह स्थानों पर दबिश दी है.
जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीमा पर चौकियों का जायजा लिया.

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में कम से कम 22 लोगों के मारे जाने की घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मरने वालों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है. साथ ही सभी घायलों के इलाज का खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन करने की भी घोषणा की गई है.
एलफिंस्टन ब्रिज पर हादसा के लिए केईएम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. KEM अस्पताल का हेल्पलाइन नंबर 022-24107000 है और रेलवे कंट्रोल रूम- 022-23081725 
एलफिंस्टन ब्रिज पर भगदड़ में 22 लोगों की मौत और कई घायल

एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के ब्रिज पर मची भगदड़ को लेकर चश्मदीद ने कहा कि ब्रिज की रेलिंग टूटने की  अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद लोग गिर गए.
 मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई है और घायलों को केईएम अस्पताल पहुंचाया गया है: ANI
मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर ज्यादा भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई. इसमें 40 से 50 लोगों के घायल होने की सूचना है. रेलवे ब्रिज पर यह भगदड़ मची. बारिश की वजह से लोगों ने रेलवे ब्रिज पर शरण ले रखी थी. न्य़ूज एजेंसी ANI के मुताबिक- अब तक 3 लोगों की मौत की आशंका है. घायलों को केईएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 
मुंबई के परेल स्टेशन पर ज्यादा भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई, जिसमें 20 लोग घायल हुए हैं.
यूपी के मथुरा में महिला से कथित तौर पर 4 लोगों ने गैंगरेप किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 
वडोदरा: स्वच्छता का संदेश देने के लिए महिलाओं ने डस्टबिन लेकर किया गरबा.
मुजफ्फरपुर में एक महिला ने शौचालय न होने को लेकर ससुर-देवर पर केस किया.
मुंबई - 16 साल के स्टूडेंट की बहुत बुरी तरह से पिटाई करने के आरोप में टीचर गिरफ्तार (ANI)
नोएडा में बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र ने आत्महत्या की, परिवार का आरोप- सीनियर्स की रैगिंग से परेशान था (ANI)
उत्तराखंड में 29 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर दुर्गा पूजन और नवमी के अवसर पर शुक्रवार को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ग्लोबल वाइल्डलाइफ प्रोग्राम कॉन्फ्रेंस (जीडब्लूपी) के बारे में शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com