विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: ब्रिक्स सम्मेलन में आज हिस्सा लेंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज. गौरतलब है कि ब्रिक्स एवं आईबीएसए ऐसे दो प्रमुख समूह हैं, जिनमें भारत अहम भूमिका निभा रहा है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला इन दिनों पानी के विकराल संकट से घिर गई है. पानी न मिलने से आक्रोशित शहर के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशासन ने शहर के सभी सरकारी स्कूल आज से 8 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया है.  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो जाएगी और 6 जून को इसमें लिये गये फैसले की जानकारी दी जाएगी.  इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

 
मुग़लसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया है. यूपी सरकार ने जारी किया आदेश.
गन्ना किसानों के लिए सरकार का मेगा पैकेज, किसानों के बकाये के लिए 8000 करोड़, चीनी आयात पर ड्यूटी को 50 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी किया गया. चीनी का न्‍यूनतम बिक्री मूल्‍य 29 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया गया.
दूरसंचार विभाग ने आइडिया में FDI सीमा को मौजूदा 67.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 100% करने को मंजूरी दी : आइडिया सेल्युलर
मेघालय : शिलांग में दो गुटों की हिंसा के बीच सेना ने किया फ्लैग मार्च, एक महिला और बस कंडक्‍टर के बीच बहस के बाद दो गुटों में हिंसा के बाद तनाव व्‍याप्‍त है.

एयरसेल-मैक्सिस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पी चिदंबरम को मंगलवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए जारी किया नोटिस : सूत्र

बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच बातचीत खत्म. बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई. दोनों पक्षों ने सरहद पर शांति बनाए रखने की बात मानी. गोलाबारी रोकने पर सहमति बनी. बातचीत 15 से 20 मिनट हुई. फिर 21 जून को बात होगी. ये बातचीत सेक्टर लेवल पर जम्मू ऑक्ट्रय यानी आरएस पूरा बॉर्डर पर हुई.
अमित शाह से मिले यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, सूत्रों के अनुसार उपचुनावों में हार के कारणों पर हुई चर्चा. नूरपुर और कैराना उपचुनावों की हार के बाद हुई मुलाकात. पार्टी ने बैठक का ब्यौरा देने से किया इनकार, कहा - दिल्ली आने पर पार्टी अध्यक्ष से मिलते हैं सीएम. यूपी में योगी मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल पर भी चर्चा की अटकलें. यूपी में संगठन और सरकार में तालमेल की कमी बीजेपी का सिरदर्द. योगी की कार्यशैली के खिलाफ कई सांसद और विधायक उठा चुके हैं आवाज़, मिशन 2019 के लिए कमर कसने और संगठन को मज़बूत करने पर ज़ोर.
ओडि‍शा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 12वीं सदी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के कोषागार की चाबियां गायब होने के मामले की न्यायिक जांच का आदेश दिया.

उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, देवरिया और बलिया जिलों में अगले 24 घंटे में आंधी तूफान की आशंका. लखनऊ स्थित मौसम विभाग कार्यालय के निदेशक जेपी गुप्‍ता ने दी जानकारी.

BJP अध्यक्ष अमित शाह संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत आज शाम 7:30 बजे पूर्व CJI आरसी लाहोटी से मिलेंगे.
चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मुंबई से इलाज कराने के बाद सोमवार को पटना लौट आए. वह मुंबई में हार्ट का इलाज कराने गए थे.
जम्मू में आज शाम 5 बजे पाकिस्तान की अपील पर सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक
राजस्थान में ट्रॉली सीआरपीएफ के ट्रक से टकराई, 2 जवानों से सहित 5 की मौत
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के बाटापूरा चौक पर आतंकवादियों ने पुलिस की टीम पर फेंका ग्रेनेड. 10 लोग घायल हुये हैं
देर से पहुंचने पर यूपीएससी परीक्षा देने से किया गया मना, नाराज होकर कर छात्र ने कर ली खुदकुशी
दिल्ली के राजेन्द्र नगर में 28 साल के वरुण ने खुदकुशी कर ली है. यूपीएससी के एग्जाम सेंटर में देर से पहुंचने पर परीक्षा देने से कर मना कर दिया गया था. सुसाइड लेटर में लिखा, 'नियम ठीक हैं लेकिन अच्छे काम के लिए इनमें थोड़ा ढील होना चाहिए'. वरुण दक्षिण भारत का रहने वाला था.

सुप्रीम कोर्ट ने NEET-2018 के नतीजे पर रोक लगाने से किया इन्कार
डूबने से 5 की मौत
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 5 लोगों की मौत हो गई है. ये लोग बीच में पिकनिक मनाने गए थे और डूबने से इनकी मौत हो गई.
ओडिशा में कांग्रेस का बंद 
ओडिशा: तेल की कीमतें बढ़ने के विरोध में कांग्रेस ने भुवनेश्‍वर में बंद बुलाया, कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा- उपभोक्ता को नुकसान हो रहा है और इससे कुछ व्यापारियों को ही फायदा हो रहा है 




ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 25 लोगों की मौत 
मध्य अमेरिका में सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शामिल 'वोल्कन डे फुगो' में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या आज 25 पर पहुंच गई. देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी नेशनल कॉर्डिनेटर फॉर डिजास्टर रिडक्शन के प्रवक्ता ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में कहा, ''रात नौ बजे तक मृतकों की संख्या 25 थी.'' 
राजस्थान के भरतपुर में गोतस्करों की मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल, तीन गिरफ्तार

मौसम विभाग की चेतावनी
गरज-चमक के साथ, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तमिनलाडु, तेलंगाना और कर्नाटक के तटीय इलाकों में आंधी आने की आशंका. 
दिल्ली में आज पेट्रोल में 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 14 पैसे की कमी
लगातार 7वें दिन पेट्रोल- और डीजल की कीमतों में कमी दर्ज की गई है. पेट्रोल में 15 पैसे और डीजल में 14 पैसे प्रतिलीटर की कमी हुई है. ये रेट दिल्ली के हिसाब से हैं. 
उत्तर प्रदेश के एटा में नकली दूध बनाने के सामान के साथ एक शख्स गिरफ्तार
पुरी के जगन्नाथ मंदिर के खजाने की चाभी खोई, शंकराचार्य और बीजेपी ने राज्य सरकार को घेरा
ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के खजाने की चाभी खोने की खबर है. मामला सामने आने के बाद पुरी के शंकराचार्य और बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. 
झारखंड में अस्पताल कर्मियों की हड़ताल से 14 मरीजों की मौत
झारखंड के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में जूनियर डाक्टरों एवं नर्सो की हड़ताल के कारण कम से कम 14 मरीजों की मौत हो गई है. 
ब्रिक्स सम्मेलन में आज हिस्सा लेंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज. गौरतलब है कि ब्रिक्स एवं आईबीएसए ऐसे दो प्रमुख समूह हैं, जिनमें भारत अहम भूमिका निभा रहा है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com