विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्ली: दलित संगठनों ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम में कथित ‘शिथिलता’पर चिंता प्रकट करते हुए आज भारत बंद बुलाया है. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

 
मेरठ जिला प्रसाशन ने मंगलवार 3 अप्रैल को सभी स्कूल कॉलेज बन्द रखने के निर्देश दिए हैं, आज की घटनाओं के बाद एहतियात के लिये ये निर्देश जारी हुआ है.
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल- सीसी ने राष्ट्रपति चुनाव जीता. उन्हें 97 फीसदी से ज्यादा वोट मिले: राष्ट्रीय चुनाव प्राधिकरण.
सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कल्याण को सुनिश्चित करने और उन्हें कानून की पूर्ण सुरक्षा की गारंटी देने के लिए प्रतिबद्ध है : गृह मंत्री राजनाथ सिंह
भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, 35 से 40 पुलिसकर्मी और 30 से 35 प्रदर्शनकारी घायल : डीआईजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रवीन कुमार.

उत्तर प्रदेश में भारत बंद के दौरान हिंसा की घटनाओं में संलिप्तता के चलते चार जिलों में 448 लोगों को हिरासत में लिया गया : डीआईजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रवीन कुमार.
गृह मंत्रालय स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है और राज्यों के लगातार संपर्क में है, केंद्रीय बल उपलब्ध कराए गए: मंत्रालय प्रवक्ता.
कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्यों से एहतियाती कदम उठाने को कहा गया : दलित आंदोलन पर गृह मंत्रालयका निर्देश.
प्रत्यक्ष कर संग्रह 2017-18 में लक्ष्य से अधिक रहा; संशोधित राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा : वित्त सचिव
फरवरी में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत, पिछले साल समान महीने में यह 0.6 प्रतिशत रही थी : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
इलेक्ट्रॉनिक यानी ई-वे बिल सफलतापूर्वक शुरू, अभी तक कोई दिक्कत सामने नहीं आई, राज्य के भीतर माल ढुलाई के लिए ई-वे बिल शुरू करने की घोषणा जल्द : वित्त सचिव
CBSE पेपर लीक मामला: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एचआरडी सचिव, सीबीएसई अध्यक्ष और दिल्ली पुलिस के प्रमुख को नोटिस भेजा, चार सप्ताह में रिपोर्ट मांगी.
मार्च में जीएसटी संग्रह 89,264 करोड़ रुपये : वित्त सचिव हसमुख अधिया
दिल्‍ली में सीलिंग को लेकर हो रहे धरना-प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्‍त, केंद्र से पूछा - सीलिंग पर प्रदर्शन क्‍यों हो रहे हैं? दिल्‍ली में कानून व्‍यवस्‍था ठप.
मैं भारत बंद का समर्थन करती हूं, केंद्र दलितों के खिलाफ है, हम चुप नहीं बैठेंगे : मायावती
नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 286.68 अंक चढ़कर 33,255.36 अंक पर. निफ्टी 98.10 अंक के लाभ से 10,211.80 अंक पर.
केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों और असम से सटे आठ थानों में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून( आफ्स्पा) की मियाद कोऔर छह माह के लिए बढ़ा दिया है।

कर्नाटक में विपक्षी भाजपा ने सत्ताधारी कांग्रेस के खिलाफ एक आरोप- पत्र पेश किया है जिसमें कानून- व्यवस्था के मोर्चे पर सरकार की कथित नाकामी, दलितों एवं महिलाओं के उत्पीड़न, किसानों की खुदकुशी, ड्रग माफिया सहितविभिन्न मुद्दों का जिक्र है।
यह बयान भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा पीटीआई से यह कहे जाने के बाद आया है कि डोकलाम जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भारत, चीन, म्यामां के ट्राई- जंक्शन क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के लिए हिमालय क्षेत्र में विवादित भारत- चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों की तैनाती की गई है।
चीन के एक विश्लेषक ने कहा है कि भारत- चीन सीमा पर भारत के'' उकसावे'' से पारस्परिक विश्वास की नींव'' ध्वस्त'' होगी और द्विपक्षीय संबंध कमतर होंगे।
एएनआई का कहना है कि अरुण जेटली केस वापस नहीं लेंगे. 


अपने माफीनामे में आप नेताओं ने क्या कुछ कहा, यह इस चिट्ठी में पढ़ें - 

वहीं, एएनआई के अनुसार जेटली केस वापस नहीं लेंगे. लेकिन माफीनाम के बाद दोनों की ओर से फैसले की बात कही जाएगी. 
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से माफी मांग ली है. जेटली माफीनामे से सहमत हैं. सूत्रों का कहना है कि जेटली अब मानहानि का केस वापस ले सकते हैं.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट के जरिेए लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा, भारत सरकार द्वारा आज सप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन फ़ाइल कर दी गयी है. जनता से अनुरोध है कि वो कृपया शान्ति बनाए रखें. हमारी सरकार अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
योगी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कई दलित संगठनों ने देश के कई हिस्सों में आज बंद का ऐलान किया है. बंद का असर कई शहरों में दिखाई दे रहा है. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने रेल को रोका भी. इस बीच राज्यों के सीएम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. 
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कई दलित संगठनों ने देश के कई हिस्सों में आज बंद का ऐलान किया है. बंद का असर कई शहरों में दिखाई दे रहा है. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने रेल को रोका भी. इस बीच राज्यों के सीएम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. 
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कई दलित संगठनों ने देश के कई हिस्सों में आज बंद का ऐलान किया है. बंद का असर कई शहरों में दिखाई दे रहा है. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने रेल को रोका भी. इस बीच राज्यों के सीएम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. 
राजस्थान के राजसमंद में मोहम्मद अफ़रज़ुल की हत्या का मामला - सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार पर सवाल उठाया कि हत्या का आरोपी जेल से कैसे हेट स्पीच वीडियो अपलोड कर सकता है?
बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा में आज लगातार 18वें दिन भी प्रश्नकाल नहीं चल सका और कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
CBSE पेर लीक मामला पर सुप्रीम कोर्ट याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है. 4 अप्रैल को सुनवाई होगी. कोर्ट में परीक्षा दोबारा कराने और मामले की जांच एसआईटी से कराने के लिए याचिका दायर की गई है .
भारत बंद के दौरान पंजाब के पटियाला में प्रदर्शन कारियों ने ट्रेन रोकी है. यह बंद एससी-एसटी ऐक्ट के कानून पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह प्रदर्शन हो रहा है. 
दलित संगठनों ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम में कथित 'शिथिलता'पर चिंता प्रकट करते हुए आज भारत बंद बुलाया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: