7 years ago
नई दिल्ली:
सलमान खान की जमानत पर फैसला आज. भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
रक्षा गृह और कानून मंत्रालय की वेबसाइट डाउन हो गई है. अधिकारी ने कहा कि यह दिक्कत हार्डवेयर के कारण आई है. शुरुआत में कहा जा रहा था कि वेबसाइट को हैक कर लिया गया है.
सीबीआई ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की संलिप्तता वाले बैंक धोखाधड़ी मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक पूर्व डिप्टी गवर्नर से पूछताछ की.
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई है. इसमें चीनी हैकरों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. ANI के हवाले से यह खबर है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के डर के कारण विपक्षी पार्टियां एकजुट हुई हैं.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के डर के कारण विपक्षी पार्टियां एकजुट हुई हैं.
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. यह आतंकवादी जबिउल्लाह पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं की सेवा व बलिदान की सराहना की.
CJI के मास्टर ऑफ रोस्टर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने याचिका दाखिल की है.
Commonwealth Games 2018 में भारत के दीपक लाठेर ने भारोत्तोलन के 69 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है.
सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने कल तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब सलमान खान को आज का दिन और रात जेल में बितानी होगी.
श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों और कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में प्रशासन ने अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिया है। सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मुहम्मद यासीन मलिक की अगुवाई में अलगाववादी संगठन संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने शुक्रवार की नमाज के बाद शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों का आह्रान किया था।
सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाले जज कोर्ट पहुंच गए हैं. 10.30 बजे से सुनवाई होगी.
दक्षिण कैलिफोर्निया के तट पर गुरुवार को भूकंप के झटके दर्ज हुए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 दर्ज हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता शुरुआत में 5.0 दर्ज हुई थी लेकिन बाद में यह बढ़कर 5.3 हो गई।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक शख्स को बेटी के साथ रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल मिला है. संगीता चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए जीता है.