7 years ago
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से कर्नाटक में दो दिवसीय चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक आठ अप्रैल को चंडीगढ़ में भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष के रूप में औपचारिक रूप से पदभार संभालेंगे.
CBSE पेपर लीक मामले में तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड 2 दिन के लिए बढ़ी. 5 अप्रैल को फिर कोर्ट में करना होगा पेश.
SC/ST - सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च के फैसले पर रोक नहीं लगाई है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 दिन बाद की तय की है. कोर्ट ने मुख्य पक्षकारों को लिखित में जवाब दाखिल करने को कहा है.
सीलिंग के मुद्दे पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है. कोर्ट ने सरकार को कोई राहत नहीं दी.
CBSE की 10वीं की बोर्ड परीक्षा दोबारा नहीं होगी. छात्रों को राहत दी गई है. बताया जा रहा है कि सीबीएसई ने यह फैसला उत्तर पुस्तिकाओं की आरंभिक जांच के बाद लिया है.
फेक न्यूज पर पीएम मोदी ने गाइडलाइन वापस लेने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को फैसला लेने दिया जाए.
भारत बंद के दौरान हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लोकसभा में बयान के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्षी सांसदों का हंगामा बयान के बीच भी जारी रहा.
राजनाथ सिंह ने कहा कि नए अपराधों को कानून में जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि दलितों की सुरक्षा को लेकर सरकार सजग है. उन्होंने कहाकि एससी एसटी एक्ट को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी और राजस्थान में एक एक मौतें हुई हैं.
भारत बंद के दौरान हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का लोकसभा में बयान, कहा- मध्य प्रदेश में 6 की मौतें हुईं.
अरविंद केजरीवाल व अन्य के खिलाफ मानहानि के केस में अरुण जेटली और अरविंद की साझा अपील कोर्ट में स्वीकार कर ली गई है. अब इस मामले में जल्द फैसला आएगा.
भागलपुर हिंसा मामले में स्थानीय कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजित शाश्वत की जमानत अर्जी खारिज कर दी है.
लोकसभा में मंगलवार को फिर हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने लगाए 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाए. कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई और सदन को स्थगित करना पड़ा.
केंद्र की ओर से एजी ने जस्टिस एक गोयल से इस बारे में अपील की है. जस्टिस गोयल ने इस संबंध में आदेश दिया था. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीजेआई ही अंतिम फैसला ले सकते हैं. एजी ने दो बजे सुनवाई के लिए अपील की है.
SC/ST कानून पर कोर्ट के जजमेंट के बाद दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के लिए खुली कोर्ट में होगी सुनवाई. कोर्ट इसके लिए तैयार हो गई है.
एसएससी परीक्षा चीटिंग केस मामले में दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल एससी-एसटी एक्ट पर फ़ैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील करेंगे.
कई राज्यों ने बंद के मद्देनजर स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है. भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए यूपी के मुजफ्फरनगर और गाज़ियाबाद में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं. डीएम का ये आदेश बोर्ड की परीक्षा देनेवालों छात्रों पर नहीं लागू होगा. मेरठ में दो बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा रखी है.
सोमवार को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए मध्य प्रदेश में मंगलवार को SSB की 16, RAF की 4, STF की दो कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा 3000 ट्रेनी कॉन्सटेबल को भी तैनात किया गया है. कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद की गई हैं.