विज्ञापन
6 years ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नॉर्थ गोवा के दौरे पर रहेंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में मौजूद रहेंगे, और शाहपुर हलके के चंबी मैदान में रैली करेंगे. राहुल गांधी कांगड़ा एयरपोर्ट से सीधा चंबी मैदान पहुंचेंगे. हिमाचल के दौरे से पहले वह पंजाब के मोगा में बी रैली करेंगे. इसके अलावा दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनंदा पुष्कर मामले में शशि थरूर के खिलाफ सुनवाई होगी. कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. वहीं भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच पैदा हुए तनाव की बात करें तो दोनों देशों के रिश्ते पटरी पर लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अपने उच्चायुक्त को वापस भारत भेज रहा है और नई दिल्ली के साथ तनाव कम करने के लिये बातचीत को तैयार है. कुरैशी ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों में अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों के कूटनीतिक प्रयासों की वजह से तनाव में कमी आई है. इन सारी खबरों के अलावा खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस ने जारी की 15 उम्‍मीदवारों की सूची, राहुल गांधी अमेठी से तो सोनिया गांधी रायबरेली से लड़ेंगी चुनाव

लोकसभा चुनावों पर चर्चा के लिए कल होगी बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक, पीएम नरेंद्र मोदी रहेंगे मौजूद. टिकट बंटवारे के लिए नियम बनाए जाएंगे. 75 वर्ष स ऊपर के नेताओं को टिकट देना है या नहीं, इस पर होगा फैसला. राज्यसभा सांसदों और विधायकों को मैदान में उतारने के बारे में भी होगा फैसला.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले के पीछे हिज्बुल मुजाहिद्दीन का हाथ बताया है.
बीजेपी ने सांसदों से उनके प्रदर्शन की रिपोर्ट मांगी, इसी के आधार पर तय होगा टिकट, पार्टी ने अपने सभी सांसदों को 2 पेज का पत्र भेजा.

दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये नागपुर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी.

उच्चतम न्यायालय अयोध्या में राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का सर्वमान्य समाधान खोजने के लिये इसे मध्यस्थता को सौंपने के बारे में शुक्रवार को अपना आदेश सुनायेगा.

केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्‍ली मेट्रो के फेज 4 प्रोजेक्‍ट को दी मंजूरी, एयरो सिटी से तुगलकाबाद, जनकपुरी वेस्‍ट से आरके आश्रम और मुकुंदपुर-मौजपुर कॉरिडोर का होगा निर्माण.

जम्‍मू कश्‍मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया - जम्‍मू बस स्‍टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाले शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध व्यवस्था से खुद को हटाने की जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की अपील खारिज की : PTI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दी खबर. सरकारी सूत्रों ने पीटीआई को बताया - संयुक्त राष्ट्र ने हाफिज सईद से कहा कि पाबंदी जारी रखने की खातिर एक 'तार्किक और विश्वसनीय आधार' साबित करने के लिए पर्याप्त सूचनाएं हैं.
जेट एयरवेज के 119 विमानों के बेड़े में से मात्र 70 ही इस समय परिचालन में : डीजीसीए अधिकारी
जब पुलवामा हुआ और उसके बाद कार्रवाई चल रही थी, मैंने एक प्रेसा कॉन्‍फ्रेंस और कहा कि कांग्रेस और इसके नेता व कार्यकर्ता वायुसेना और सरकार के साथ खडे हैं. हम स्‍पष्‍ट कर दिया कि हम इसका राजनीतिकरण नहीं करेंगे लेकिन यह दुखद है कि जब विपक्ष सरकार के साथ खड़ा था जब पीएम इसका राजनीतिकरण कर रहे थे : राहुल गांधी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'यह दुखद है कि जब अर्धसैनिक बलों का कोई शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलता. ऐसा नहीं होना चाहिए कि केवल सीआरपीएफ या बीएसएफ दर्ज न मिले. जब हमारी सरकार आएगी, अगर को जवान ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा मिलेगा.'

राहुल सीएजी को नहीं मानते, सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते, वायुसेना की बात नहीं मानते. राहुल राफेल के बारे में अगर पाकिस्तान से सर्टिफ़िकेट चाहते हैं तो हम इस पर मदद नहीं कर सकते : रविशंकर प्रसाद

सेंसेक्स 89.32 अंक मजबूत होकर 36,725.42 अंक पर और निफ्टी 5.20 अंक बढ़कर 11,058.20 अंक पर हुए बंद.
हैदराबाद : पुलिस के अनुसार नामपल्‍ली में टीकाकरण के बाद शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में आज एक नवजात की मौत, 16 हुए बीमार.

शहीद पिंटू सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंची बिहार सीएम नीतीश कुमार के काफिले की एक गाड़ी ने बच्चों को टक्कर मार दी, इसमें चार बच्चे जख्मी हो गए. इसके साथ ही दूसरी घटना में वहां छत से बच्चों के गिरने से भगदड़ मच गई.
केंद्रीय कैबिनेट से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय कैबिनेट ने विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण के लिए 200-सूत्री रोस्टर सिस्टम को बहाल करने वाले अध्यादेश को मंज़ूरी दे दी है.
पुलिस का कहना है, जम्मू में बस स्टैंड पर हुआ विस्फोट ग्रेनेड हमला था.
जम्मू में बस स्टैंड पर विस्फोट के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है.

वर्ष 2002 गुजरात दंगों से जुड़े नरोदा पाटिया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दोषियों में से एक बाबू बजरंगी को स्वास्थ्य कारणों से ज़मानत दे दी है.

जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू में बस स्टैंड पर विस्फोट हुआ है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. पुलिस टीम मौका-ए-वारदात पर मौजूद है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने काला धन अधिनियम के तहत हुए गिरफ्तारी के मामले में वकील गौतम खेतान की ज़मानत अर्ज़ी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग मूल्य के नए सिक्कों को जारी किया, जिन्हें पहचानना दृष्टिबाधित लोगों के लिए भी मुमकिन होगा.

इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने भारत का नाम GSP प्रोग्राम लिस्ट से हटाने के अमेरिकी फैसले पर कहा, "इससे निपटने का बेहतरीन तरीका है, हमें ज़्यादा काम करना होगा, होशियारी से काम करना होगा, हमें ज़्यादा अनुशासित और प्रतिस्पर्द्धी बनना होगा... हम दूसरों पर दोषारोपण करते रह सकते हैं, लेकिन अंतिम उपाय यही है कि हम बेहतर हों..."

फेसबुक CEO मार्क ज़करबर्ग ने दिए अधिक सुरक्षित मैसेजिंग सेवा शुरू करने के संकेत

सैन फ्रांसिस्को से समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक उपयोक्ताओं की जानकारियों की गोपनीयता को सुरक्षित रखने वाली मैसेजिंग सेवा पर ध्यान देने की शुरुआत करेगी. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क ज़करबर्ग ने यह जानकारी दी.
YouTube कर रही है फर्ज़ी ख़बरों पर लगाम लगाने के लिए सूचना पैनल की शुरुआत

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, ऑनलाइन वीडियो कंपनी YouTube ने गुरुवार को कहा कि वह गलत सूचनाओं को दूर करने तथा सही ख़बरें लोगों तक पहुंचाने के लिए खबरों से संबंधित वीडियो के साथ 'सूचना पैनल' दिखाने की शुरुआत कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट की CJI रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें सेलेक्शन कमेटी को निर्देश देने की मांग की गई है कि वह अध्यक्ष और लोकपाल के सदस्यों के प्रस्तावित नामों को सार्वजनिक करे.

लोकपाल नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से 10 दिन के भीतर सूचित करने के लिए कहा कि लोकपाल चयन के लिए चयन समिति की बैठक कब होगी.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे मजबूत, 69.98 पर पहुंचा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की लिवाली तथा घरेलू शेयर बाजार के मजबूती में खुलने से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 30 पैसे मजबूत होकर 69.98 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
माओवादी नेता सीपी जलील विथिरी में केरल पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी के सफेद झूठों की कड़ी निंदा करता हूं... उन्हें भारतीय वायुसेना पर भरोसा नहीं है, उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है, उन्हें CAG पर भरोसा नहीं है... क्या वह पाकिस्तान पर भरोसा करना चाहते हैं...? वह अनजाने में या जानबूझकर राफेल के प्रतिस्पर्द्धियों के हाथों में खेल रहे हैं..."

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भारत का नाम GSP प्रोग्राम लिस्ट से हटाने के अमेरिकी फैसले पर कहा, "इससे हमारे गारमेंट एक्सपोर्ट पर कुछ असर पड़ेगा, लेकिन खास असर नहीं होगा... लेकिन अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है, इसे स्वीकार करना होगा और निर्यात के बुनियादी ढांचे को बेहतर करने की दिशा में काम करना होगा..."

गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊवासियों को आज देंगे हज़ारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

लखनऊ से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ को 9,784.59 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे.
उत्तराखंड में ज़हरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत

न्यू टिहरी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तराखंड में टिहरी जिले के मरोदा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. ग्राम प्रमुख जुप्पल सिंह ने बताया कि सोमवार को महाशिवरात्रि के दिन जहरीली शराब पीने से सोना (75) और सोहनलाल (45) की बुधवार रात मौत हो गई.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "मैं इसके (भारतीय वायुसेना के हमले के सबूत के) बारे में ज़्यादा बात नहीं करूंगा, लेकिन हां, मैं पढ़ा है कि CRPF के शहीद हुए जवानों में से कुछ के परिवारों ने इस मुद्दे को उठाया है... उनका कहना है कि हम लोग दुःख में हैं, इसलिए हमें दिखाया जाए कि वहां क्या हुआ था..."

राफेल सौदे में PM ने बाईपास सर्जरी की : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "कुल मिलाकर हमारा गठबंधन सही राह पर है... दिल्ली में पार्टी इकाई ने एकमत से गठबंधन के लिए इंकार किया है..."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "राफेल फाइलें गायब हो गईं, कहा गया कि आपके (मीडिया के) खिलाफ जांच शुरू होनी चाहिए, क्योंकि राफेल फाइलें गायब हुईं... लेकिन जो शख्स 30,000 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल था, उसके खिलाफ कोई जांच नहीं...?"

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "बिल्कुल, उन पर कार्रवाई ज़रूर कीजिए, जो दस्तावेज़ के गायब होने में शामिल हैं, लेकिन साथ ही PMO पर भी कार्रवाई कीजिए, जो सौदे को लेकर अलग से बातचीत कर रहा था..."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "एक तरफ आप कहते हैं कि दस्तावेज़ खो गए हैं, सो, इशका अर्थ यह है कि दस्तावेज़ असली हैं, और उनमें साफ लिखा है कि सौदे को लेकर PMO अलग से बातचीत कर रहा है..."

राफेल मुद्दे को लेकर BJP पर एक बार फिर वार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "एक नई लाइन निकली है - गायब हो गया..."

लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेच रहे दो कश्मीरियों को पीटा गया और वीडियो भी बनाया. हालांकि, इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
जम्मू और कश्मीर: हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
बिहार: सीतामढ़ी में लूट और हत्या के मामलों में गिरफ्तार 2 लोगों की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. पुलिस का कहना है, "वे ठीक थे. लोग उनसे भी मिलने आ रहे थे. हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. कोई बाहरी चोट नहीं है. यह एक साजिश भी हो सकती है. हम जांच कर रहे हैं".
दिल्ली की रिठाला विधानसभा सीट से AAP विधायक मोहिंदर गोयल  पर महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है, प्रशांत विहार थाने में मामला दर्ज 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी
आज गोवा के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com