7 years ago
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को केरल में हाईकोर्ट के हीरक जयंती उत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे. देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
FIFA U-17 World Cup 2017 Final: इंग्लैंड बना जूनियर विश्व चैंपियन, स्पेन को 5-2 से हराया
छत्तीसगढ़ कैबिनेट का फैसला- सीडी मामले में CBI से जांच की सिफारिश
राजस्थान के एक महंत सुंदर दास महाराज के खिलाफ दिल्ली में छेड़छाड का मामला दर्ज हुआ है. यह केस दिल्ली के सब्ज़ी मंडी थाने में करीब 1 महीने पहले कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था. बाबा के कई आश्रम हैं. आरोपी बाबा की तलाश में राजस्थान में पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस ने कोर्ट में बाबा के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कराने के लिए अर्जी भी लगाई है.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत तीन नवम्बर को तीन दिवसीय यात्रा पर जयपुर आएंगे. आरएसएस प्रचारक मनोज कुमार और प्रवक्ता महेन्द्र सिंघल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भागवत तीन और चार नवम्बर को जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में आरएसएस जयपुर प्रांत के घोष वादकों (संघ कार्यक्रम में बैंड बजाने वाले स्वंयसेवक) के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक के सिर पर था 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
भिवानी जिले के गांव निमड़ीवाला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए.
तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने श्रीलंका द्वारा पकड़े गए 54 मछुआरों की रिहाई के लिए पीएम मोदी से कदम उठाने का आग्रह किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में कहा कि देश ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में मीडिया के योगदान को देखा है.
यूपी के बलरामपुर जिले में जीप और वैन के बीच टक्कर में 2 विदेश नागरिकों समेत 4 लोग घायल हो गए हैं.
यूपी की राजधानी लखनऊ में कपड़े के एक गोदाम में आग लग जाने से दो लोगों की मौत हो गई है.
बिहार के रोहतास जिले में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है.
लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.