7 years ago
पीएम नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज अपनी जन्मस्थली वडनगर जाएंगे. वे वहां एक मंदिर में जाएंगे और जन सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा भड़ूच में भी एक सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हिंसक हमलों के खिलाफ आज दिल्ली में कनॉट प्लेस से सीपीएम कार्यालय तक जनरक्षा पदयात्रा निकालेंगे. इन खबरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
आगरा: स्कूटर में धमाके से दो लोगों की मौत, स्कूटर में पटाखा बनाने का सामान रखा था. एक स्कूटर के दूसरे से टकराने के बाद धमाका हुआ. हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए.
कंपनी कानून के तहत कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के प्रावधानों का उल्लंघन करने के कारण 160 कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है. कॉरपोरेट मामलों के केंद्रीय (राज्य) मंत्री पी पी चौधरी ने इसकी जानकारी दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम पहुंचे. उन्होंने माता अमृतानंदमयी मठ के एक कार्यक्रम में शिरकत की.
दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार रात को पत्नी से झगड़े के बाद एक शख्स ने अपार्टमेंट की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली.
पीएम मोदी ने कहा कि वडनगर 2500 साल से जीवित शहर रहा है, आने वाले दिनों में यह टूरिस्ट सेंटर बनेगा.
वडनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब अपने गांव में अपनों के बीच में स्वागत होता है, तो उसकी अनुभूति कुछ और ही होती है.
मध्य प्रदेश के मुरैना में एक पंचायत सदस्य के रिश्तेदार को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है.
हैदराबाद में शनिवार रात को हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है और यहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के दूसरे दिन अपने गृहनगर वडनगर का करेंगे दौरा. वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.