विज्ञापन
7 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रैत और मंडी जिले के सुंदरनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. गुजरात में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की एक बैठक करेंगे. देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में कम्युनिस्टों का सफाया करने के लिए 'शेरनी' बताया. उन्होंने कहा कि यह काम कांग्रेस और भाजपा भी नहीं कर पाई.
IND vs NZ 2nd T20: न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिय.
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की, दो पुलिसकर्मी घायल : पुलिस.
मेघालय उच्च न्यायालय ने मुख्य न्यायाधीश दिनेश महेश्वरी और न्यायमूर्ति वेद प्रकाश वैश की पीठ ने पांच केन्द्रों की चयन प्रक्रिया रद्द करते हुए उन सभी केन्द्रों की जांच करने के आदेश सीबीआई को दिए हैं जहां शिक्षकों की नियुक्तियां की गईं थीं.

केरल के कोल्लम में सीपीएम के एक नेता को रोडरेज की घटना में गर्भवती महिला और पुलिसवाले पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली के तिमारपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
यूपी के रायबरेली में एनटीपीसी प्लांट में हुए धमाके में गंभीर रूप से झुलसे 15 लोगों को बेहतर इलाज के लिए नई दिल्ली में एम्स और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से छह को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि नौ लोगों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय के सिमरिया घाट पर भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
बिहार में बेगूसराय के सिमरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के दौरान भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत हो गई.
जोरदार बारिश से तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी जल-भराव हो गया है. चेन्नई में भी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की नवंबर 1963 में हुई हत्या से संबंधित फाइलों को नेशनल आर्काइव्स ने जारी किया. केंद्रीय खुफिया एजेंसी के करीब 680 रिकॉर्ड सार्वजनिक किए गए जिनमें से 553 कभी ना देखी गई फाइलें हैं.
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए हरिद्वार और वाराणसी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है.
वाराणसी की एक अदालत शनिवार को अभिनेता कमल हासन के खिलाफ हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से आहत करने वाली टिप्पणी के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई करेगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com