विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में जारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन-दिवसीय व्याख्यान शृंखला का बुधवार को समापन होगा. इस व्याख्यान शृंखला का शीर्षक 'भविष्य का भारत - RSS का दृष्टिकोण' है. कार्यक्रम में अंतिम दिन अयोध्या मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है. उधर, भारत को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली, जब अगस्ता वेस्टलैंड केस में UAE की अदालत ने बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण का आदेश दिया. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन तलाक के चलन पर प्रतिबंध लगाने वाले अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए : कानून मंत्रालय
Asia Cup 2018, Ind vs Pak: टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हराया

मुंबई एयरपोर्ट पर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरते समय इंडिगो विमान का टायर फटा. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शाम 7:21 बजे सुरक्षित उतरा विमान. विमान में सवार सभी 185 यात्री सुरक्षित.

Asia Cup 2018, Ind vs Pak: भारत ने पाकिस्‍तान को 162 रनों पर किया ऑल आउट

हैदराबाद में बेटी की शादी से नाराज पिता ने कथित तौर पर नवदंपति पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. कुछ दिन पहले ही नलगोंडा जिले में एक ईसाई शख्स की झूठी शान के नाम पर हत्या कर दी गयी थी.

Asia Cup 2018, Ind vs Pak: पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, केदार जाधव ने आसिफ अली को किया आउट
अगुस्‍ता वेस्‍टलैंड मामले में नया मोड़, क्रिश्चियम मिशेल के प्रवर्तन पर अदालत का कोई आदेश नहीं
अगस्ता वेस्टलैंड मामले से जुड़े बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण को लेकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों की ओर से भारत से कोई आधिकारिक संपर्क नहीं किया गया : सूत्र.
केवल गायों के मुद्दे पर ही क्‍यों, किसी भी मामले पर कानून हाथ में लेना गलत है, गुनाह है. इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. लेकिन गाय एक आस्‍ता का मुद्दा है. गौरक्षा तो होनी चाहिए. संविधान का भी मार्गदर्शक तत्‍व है तो उसका पालन करना चाहिए : मोहन भागवत

आरक्षण जारी रहना चाहिए, भारत में कोई पराया नहीं : मोहन भागवत
आरएसएस के स्वयंसेवकों में अंतरजातीय विवाह बेहद आम बात : मोहन भागवत
भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2018 का मुकाबला जारी है. पाकिस्‍तान टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी कर रहा है. 10 ओवर खत्‍म होने पर पाकिस्‍तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए थे. पढ़ें LIVE अपडेट.
अन्‍य मतपंथों के साथ तालमेल करने वाली एकमात्र विचारधारा, ये भारत की विचार धारा है, हिंदुत्‍व की विचार धारा है. भारत में रहने वाले सबलोग हिंदू ही हैं, पहचान की दृष्टि से, राष्‍ट्रीय दृष्टि से : संघ प्रमुख मोहन भागवत

Asia Cup 2018, Ind vs Pak: पाकिस्‍तान को लगा दूसरा झटका, फखर जमां बने भुवनेश्‍वर कुमार का शिकार. देखें LIVE SCORE
Asia Cup 2018, Ind vs Pak: भुवनेश्‍वर कुमार ने तीसरे ही ओवर में भारत को दिलाई पहली सफलता, इमाम उल हक 2 रन बनाकर आउट
एशिया कप 2018 : चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 'महामुकाबले' के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं. शर्दूल ठाकुर के स्थान पर हार्दिक पंड्या को वापस लाया गया है, जबकि बुधवार को अपने करियर का पहला वन-डे इंटरनेशनल मैच खेले खलील अहमद के स्थान पर जसप्रीत बुमराह को अंतिम एकादश में जगह दी गई है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, "करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कोई औपचारिक संपर्क नहीं किया गया है... पाकिस्तान अब भी इस मुद्दे पर खुला और सकारात्मक है..."

हिंदी के वरिष्‍ठ लेखक विष्‍णु खरे का 79 साल की उम्र में निधन, हाल में हुए थे ब्रेन स्‍ट्रोक के शिकार.
एशिया कप 2018 के दौरान दुबई इंटरनेशनल भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया के कप्तान सरफराज़ अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया.
अमित शाह से मिलने पहुंचे बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, सीटों के बंटवारें पर चर्चा के आसार.
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने 19 सितंबर की लोकपाल सेलेक्शन कमेटी की बैठक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर कहा है, "एक बार फिर सम्मानपूर्वक इस न्योते को ठुकराने के लिए मजबूर हूं, जब तक सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता को पूर्ण सदस्य का दर्जा नहीं दिया जाता..."

भीमा कोरेगांव केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को भी जारी रहेगी.

कांग्रेस की जम्मू एवं कश्मीर इकाई के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा, "अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो हम राज्य के कानून के मुताबिक चिंताओं को दूर करने के लिए मतैक्य स्थापित करेंगे... हम अनुच्छेद 35ए की रक्षा करेंगे..."

एशिया कप 2018 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर भारतीय तथा पाकिस्तानी टीम के प्रशंसकों की भीड़.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 169.45 अंक की गिरावट के साथ 37,121.22 तथा एनएसई निफ्टी 44.55 अंक टूटकर 11,234.35 अंक पर बंद.
एवनफील्ड केस में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ, उनकी पुत्री मरियम नवाज़ तथा दामाद मोहम्मद सफदर की सज़ा पर रोक लगा दी है, और रिहाई के आदेश दिए हैं. सभी आरोपी अपील के पेंडिंग रहने तक रिहा रहेंगे.

हनीट्रैप के ज़रिये पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के चंगुल में फंसकर उनके लिए जासूसी कर रहे BSF जवान अच्युतानंद मिश्र को उत्तर प्रदेश ATS ने गिरफ्तार किया.
जम्मू एवं कश्मीर के बनिहाल में एक ट्रक के खाई में गिर जाने से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के दो जवानों की मौत हो गई है. ट्रक का ड्राइवर भी हादसे में मारा गया है.

मेरठ : एशिया कप 2018 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का कहना है, "हमारी टीम मजबूत है... हमारे पास अच्छे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ हैं... भुवनेश्वर कुमार टीम का मजबूत हिस्सा है, और वह भारत को मैच जिताने में योगदान देगा... हमारी पूरी टीम में टीम इंडिया को जिताने की क्षमता है..."

असम में NRC का मामला : जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की डिवीज़न बेंच ने कहा है कि दावे तथा आपत्तियां दायर किए जाने की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू होगी, और 60 दिन तक, 25 नवंबर तक, जारी रहेगी.

पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी राजकुमार को दिल्ली में केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया.

उत्तराखंड में हल्द्वानी के एक शिक्षक विपिन चंद्र गरीब विद्यार्थियों के लिए एक पुस्तक बैंक चलाते हैं, और उन्हें 800 से ज़्यादा पुस्तकें उपलब्ध करवाते हैं. उनका कहना है, "मैंने यह बैंक अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर शुरू किया था, और धीरे-धीरे लोग इस मुहिम को आगे बढ़ाते गए..."

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अपने एक जवान के मारे जाने का मुद्दा पाकिस्तान रेंजर्स के साथ सेक्टर स्तर पर उठाया है. BSF ने DGMO से भी इस मुद्दे को अपने स्तर पर पाकिस्तान के साथ उठाने का आग्रह किया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है, "करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत की ओर से कोई औपचारिक संपर्क नहीं किया गया है... पाकिस्तान अब भी इस मुद्दे पर खुला और सकारात्मक है..."

NDTV ने खुलासा किया है कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जिस बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण का आदेश कोर्ट ने दिया है, वह UAE में लापता हो गया है. इसी वजह से विदेश मंत्रालय और CBI कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं.

बिहार की राजधानी पटना में क्रिकेट प्रशंसकों और टीम इंडिया के समर्थकों ने मंदिर में एशिया कप के दौरान चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मैच में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की.

हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक महिला के साथ चार लोगों ने मारपीट की और उसके साथ गैंगरेप किया. महिला के मित्र की भी पिटाई की गई. पुलिस ने बताया, "हमने मौका-ए-वारदात से अहम सबूत खोज निकाले हैं... कुछ लोगों को पकड़ा भी है, पूछताछ की जा रही है..."

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इंस्टेंट ट्रिपल तलाक के खिलाफ लाए गए अध्यादेश पर कहा, "यह अध्यादेश मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ है... इस अध्यादेश से मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ नहीं मिलेगा... इस्लाम में शादी एक सामाजिक अनुबंध है, और उसमें सज़ा के प्रावधान को जोड़ना गलत है... यह अध्यादेश असंवैधानिक है... यह अध्यादेश संविधान में दिए गए समानता के अधिकार के खिलाफ है, क्योंकि यह सिर्फ मुसलमानों के लिए बनाया गया है... ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तथा महिला संगठनों को इस अध्यादेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देनी चाहिए..."

बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) जम्मू एवं कश्मीर में कंगन तथा सोनामर्ग के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्दी-जल्दी बर्फ के तूफान की चपेट में आने वाले हिस्सों में बाउंडरी वॉल का निर्माण कर रही है, ताकि बर्फ का तूफान आने की स्थिति में यातायात जाम होने की स्थिति से बचा जा सके.

आर्थिक मामलों से जुड़े विभाग के सचिव सुभाषचंद्र गर्ग ने बताया, "सरकार जल्द ही आयात के लिए गैरज़रूरी वस्तुओं पर पाबंदी की घोषणा करेगी..."

दिल्ली में द्वारका जिले के साइबर क्राइम सेल ने एक अफ्रीकी नागरिक तथा उसकी पत्नी को कई लोगों से कुल 6,69,000 रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके कब्ज़े से 12 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, सोने और चांदी के ज़ेवरात बरामद हुए हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रधान स्वास्थ्य सचिव को निर्देश जारी किए हैं कि वह दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गैरकानूनी रूप से चल रही पैथोलॉजी लैबों और डायग्नॉस्टिक सेंटरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.

प्रोफेशनल ऑडियो एंड लाइटिंग एसोसिएशन (PALA) को अंतरिम राहत देने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है.

BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस-हवाला लिंक का खुलासा करते हुए कहा, नोटबंदी के दौरान 600 करोड़ रुपये कांग्रेस दफ्तर पहुंचाए गए. संबित पात्रा ने कहा कि यह पैसा कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार पहुंचवाते थे.
बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इंस्टैंट ट्रिपल तलाक के खिलाफ अध्यादेश को मंज़ूरी दिए जाने के बारे में बताते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी, "इस अध्यादेश का मुख्य पहलू यह है कि यह अपराध उसी स्थिति में संज्ञेय माना जाएगा, जब FIR पीड़ित महिला खुद दर्ज करवाए, या उसके रक्त संबंधी अथवा शादी से बने रिश्तेदार दर्ज करवाएंगे..."
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, जनवरी, 2017 और 13 सितंबर, 2018 के बीच इंस्टैंट ट्रिपल तलाक की कुल 430 घटनाएं हमारी जानकारी में आई हैं. उन्होंने बताया, इस दौरान इंस्टैंट ट्रिपल तलाक सबसे ज़्यादा मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए हैं. इस अवधि में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले 126 और कोर्ट के फैसले के बाद 120 मामले सिर्फ उत्तर प्रदेश में दर्ज करवाए गए हैं.
सीलिंग को लेकर दिल्ली BJP प्रमुख मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से अवमानना का नोटिस जारी हुआ. BJP नेता को 25 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया गया है.
केंद्रीय कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया, 198 बड़े बांधों की मरम्मत के लिए 3,466 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

'तहलका' के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन हमले के केस में सुनवाई के खिलाफ तरुण तेजपाल की याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है.

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल के 'वह (नवजोत सिंह सिद्धू) मेंटल हो गए हैं... मुझे लगता है, ISI और पाकिस्तान से उनके नज़दीकी ताल्लुकात हैं...' वाले बयान पर प्रतिक्रिया में पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "सुखबीर बादल को अगर मुंह का जुलाब हो गया है, तो उसमें मेरा क्या कसूर है... अगर उसको विचारधारा की कब्ज़ है, उसमें मेरा कोई कसूर नहीं है..."

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है, नरेंद्र मोदी सरकार इंस्टैंट ट्रिपल तलाक को मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए मुद्दा नहीं बना रही है, बल्कि वह इसे राजनैतिक मुद्दा बना रही है.

कॉम्पट्रॉलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद पार्टी नेता आनंद शर्मा ने बताया, "हमने एख विस्तृत ज्ञापन दिया है, जिससे साफ-साफ साबित होता है कि राफेल विमानों की खरीद में अनियमितताएं बरती गईं... हमें उम्मीद है कि CAG इस मामले की जांच करेंगे..."

छत्तीसगढ़ में जशपुर के कुनकुरी रेंज में एक खेत में एक हाथी का शव पड़ा मिला, जिसे वन विभाग ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

रोमानिया के बुखारेस्ट में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तथा रोमानिया की सीनेट के अध्यक्ष कालिन पॉपेस्क्यू-टैरिसियानू की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.


'तीन तलाक' पर अध्यादेश को केंद्रीय कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी है.. कैबिनेट बैठक के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, जनवरी, 2017 और 13 सितंबर, 2018 के बीच ट्रिपल तलाक की कुल 430 घटनाएं हमारी जानकारी में आई हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में लेक्चरर डॉ पॉल स्टॉट ने जिनेवा में कहा, "पाकिस्तान में आतंकवादी फल-फूल रहे हैं, उन्हें सुरक्षित ठिकाने या कुछ हद तक सहयोग भी मिलता है... लम्बे अरसे से ऐसा ही रहा है, और मुझे लगता है, इमरान खान के नए प्रशासन में भी किसी बदलाव के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं..."

दिल्ली हाईकोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें ईंधन की कीमतें तय करने के फॉर्मूले को समझने के लिए तेल कंपनियों के रिकॉर्ड की मांग की गई थी.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रोमानिया के बुखारेस्ट में रोमानिया की सीनेट के अध्यक्ष कालिन पॉपेस्क्यू-टैरिसियानू से मुलाकात की.

मुंबई : वाशी से गोवंडी जाते हुए लोकल ट्रेन में छेड़खानी किए जाने को लेकर एक महिला की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 354 के तहत FIR दर्ज की गई है.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रोमानिया के बुखारेस्ट में रोमानिया के चैम्बर ऑफ डिप्टीज़ के अध्यक्ष लिवियू ड्रैगनिया से मुलाकात की.

गुजरात के लगभग 1,000 किसानों ने हाईकोर्ट में राज्य सरकार द्वारा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ एफिडेविट दाखिल किए हैं. किसानों के वकील आनंद याज्ञनिक ने कहा, "केंद्र ने याचिकाओं पर तीन महीने से जवाब नहीं दिया है, और राज्य सरकार अधिग्रहण कर रही है..."

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाए जाने के मामले को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए.
अगस्ता वेस्टलैंड केस में क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण को लेकर विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है, नियमों के मुताबिक अंतिम निर्णय किसी भी देश का विदेश मंत्रालय लिया करता है. UAE के मामले में विदेश मामलों का मंत्रालय (MOFA) किसी भी ऐसे आरोपी का भविष्य तय करेगा, जिसके खिलाफ कोर्ट ने प्रत्यर्पण का आदेश दिया हो.

केरल में नन से रेप के आरोपी जालंधर के बिशप फ्रैंक मुलक्कल को कोच्चि ले जाया जा रहा है, जहां CID कार्यालय में उनसे वाइकॉम के DSP के नेतृत्व में पांच-सदस्यीय टीम पूछताछ करेगी.

उत्तर प्रदेश में कासगंज सदर के BJP विधायक देवेंद्र राजपूत के खिलाफ नदरई विद्युत विभाग कार्यालय में जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट करने के मामले में FIR दर्ज की गई है.
होटल में हुए झगड़े के मामले में मेजर लीतुल गोगोई को सेना ने स्थानीय फॉरमेशन से अटैच कर दिया है, ताकि आरोपों पर सुनवाई हो सके. इसके बाद इस सुनवाई के नतीजे के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. पूरी प्रक्रिया में तीन महीने तक लगने की संभावना है.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह और अन्य के खिलाफ आरोपों पर बहस के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने 22 अक्टूबर की तारीख तय की है.

तमिलनाडु BJP अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदराराजन से पेट्रोल की कीमतें बढ़ने को लेकर सवाल पूछने पर धकियाए गए ऑटोरिक्शा ड्राइवर कातिर ने कहा, "वह (सौंदराराजन) कल (मंगलवार को) मेरे घर आईं और हमने घटना पर चर्चा की... उन्होंने कहा, केंद्र सरकार कीमतें घटाने के लिए कदम उठा रही है..."

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की बीमारी के चलते वैकल्पिक इंतज़ामात को लेकर BJP प्रमुख अमित शाह ने बुधवार सुबह 11 बजे बुलाई राज्य BJP नेताओं की बैठक.
देहरादून के स्कूल में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप के आरोप में पांच स्टाफ तथा एक विद्यार्थी (वयस्क पाया गया) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि शेष तीन आरोपी नाबालिग छात्रों को जुवेनाइल करेक्शनल होम में भेजा गया है.

दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल तथा आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCEA) के बीच बैठक कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी दिल्ली पहुंच गए हैं. वह आपसी हितों से जुड़े कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता करेंगे.

हैदराबाद में 29-वर्षीय हुमा सायरा को उसके 62-वर्षीय शौहर ने कथित रूप से व्हॉट्सऐप पर तलाक दिया है. हुमा ने कहा, "ओमान के नागरिक मेरे शैहर से मेरा निकाह मई, 2017 में हैदराबाद में हुआ था... मैं एक साल तक ओमान में रही... मैंने आठ महीने में एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी खराब स्वास्थ्य के चलते तीन महीने में मौत हो गई थी... मैं विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार करती हूं..."

पंजाब में 22 जिला परिषदों तथा 150 पंचायत समितियों के लिए मतदान शुरू हो गया है. अमृतसर के चौगाईं में एक पोलिंग बूथ के बाहर लगी मतदाताओं की लाइन.

कोच्चि : वाइकॉम के DSP के. सुभाष फिलहाल कोच्चि रेंज के IG विजय सखारे के साथ बैठक कर रहे हैं, इसलिए अभी पांच-सदस्यीय टीम का नेतृत्व करने क्राइम ब्रांच (CID) नहीं पहुंच पाए हैं. नन से रेप के आरोपी जालंधर के बिशप फ्रैंक मुलक्कल से पूछताछ करने के लिए टीम के शेष सदस्य पहुंचट चुके हैं.

कोच्चि : वाइकॉम के DSP के. सुभाष के नेतृत्व में पांच-सदस्यीय टीम क्राइम ब्रांच (CID) पहुंच गई है, ताकि नन से रेप के आरोपी जालंधर के बिशप फ्रैंक मुलक्कल से पूछताछ कर सके.

मंगलवार के बंद 72.97 की तुलना में सुधरकर भारतीय रुपया बुधवार को 72.71 प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर खुला.
समाचार एजेंसी AP के मुताबिक उत्तरी तथा दक्षिण कोरिया वर्ष 2032 के ओलिम्पिक खेलों का संयुक्त रूप से आयोजन करने पर सहमत हो गए हैं.

हरियाणा के पंचकूला में सरकारी स्कूल के नौवीं कक्षा के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. छात्र पर आरोप है कि उसने कुछ अन्य युवाओं की मदद से अपने ही स्कूल के सामने 11वीं कक्षा के एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या करवा दी थी.

हैदराबाद के मदन्नापेट पुलिस स्टेशन के इलाके में MDS के एक विद्यार्थी ने अपने घर में कथित रूप से खुदकुशी कर ली है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में उसने कॉलेज स्टाफ द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगाया है.

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में मंगलवार रात लगभग 1 बजे एक ऑयल टैंकर तथा जीप आपस में टकराने के बाद भाखड़ा-सतलुज लिंक नहर में गिर गए. एक शख्स ज़ख्मी हुआ है, और दो लापता हैं. बचाव कार्य जारी हैं.

कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने पर ज़ोर देने के लिए दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जाई-इन तथा उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन सहमत हो गए हैं.


जिनेवा में बलूच कार्यकर्ता मामा कदीर ने कहा कि सीपीईसी (चीन, पाकिस्‍तान आर्थिक गलियारे) का विरोध करने पर बलूचिस्‍तान के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि वे पाकिस्‍तान से बलूचिस्‍तान को अलग करने की मांग कर रहे हैं क्‍योंकि पाक संसाधनों के लिए बलूचिस्‍तान पर निर्भर है. 





यूपी के अलीगढ़ में 6 लोगों की हत्‍या के मामले पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, पिस्‍टल और मोबाइल फोन समेत कई चीजें जब्‍त 





यूपी में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान हमें तिरंगे के अपमान करने की जानकारी मिली, हमने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं: मुरादाबाद के सिविल लाइंस की डीएसपी अपर्णा गुप्‍ता




Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com