विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव  में बीजेपी 100 सीटों के पार हो गई है. कांग्रेस अभी दूसरे नंबर पर है और उसे 70 सीटों के आसपास मिलती दिखाई दे रही हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जेडीएस को जहां किंगमेकर माना जा रहा था अब ऐसा लग रहा है कि उसकी जरूरत किसी भी पार्टी को नहीं होगी. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

 
मंगलवार 11 बजे कर्नाटक बीजेपी विधायक दल की बेंगलुरू में बैठक होगी. जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगे.
कर्नाटक में चुनाव के बाद बनी त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बुधवार को एक बैठक बुलायी है.
कर्नाटक में बीजेपी की जीत असाधारण, एक तरफ खुशी एक तरफ दुख का पल : पीएम मोदी
उत्तर कोरिया ने कहा : सभी परमाणु हथियार परीक्षणों पर प्रतिबंध लगाने के वैश्विक प्रयासों में शामिल होंगे

कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस मुक्‍त भारत बनाने के लिए वोट दिया : अमित शाह. शाह ने कहा, 'हम कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बने हैं. हम पूर्ण-बहुमत से कुछ ही पीछे हैं. मैं कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि आपकी इस चुनाव में घोर पराजय हुई. कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट अपनी पारंपरिक सीट से बुरी तरह हारे. कांग्रेस की आधी कैबिनेट बुरी तरह हारी है. कांग्रेस इसे विजय कैसे मानती है यह वही समझे.
वाराणसी में हुए फ्लाईओवर हादसे की जांच के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 3 सदस्‍यीय कमेटी गठित की
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में फ्लाईओवर गिरा. घटना में 12 लोगों के मारे जाने की खबर.
कर्नाटक के चुनावी नतीजों पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं कर्नाटक के अपने भाईयों और बहनों को धन्‍यवाद देता हूं जिन्‍होंने बीजेपी के विकास के एजेंडे का समर्थन किया और बीजेपी को राज्‍य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुना. मैं कर्नाटक भाजपा के कार्यकर्ताओं के शानदार काम को सलाम करता हूं जो दिन-रात पार्टी के लिए मेहनत करते रहे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की कामयाबी को केन्द्र सरकार की नीतियों की जीत करार दिया.
कांग्रेस ने कहा, जेडीएस को समर्थन की चिट्ठी राज्‍यपाल को सौंपी
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए 'बड़ा झटका' हैं.
शाम 7 बजे दिल्‍ली में बीजेपी मुख्‍यालय में होगी पार्टी की संसदीय दल की बैठक.
राज्‍यपाल से मिले कुमारस्‍वामी, कांग्रेस नेता भी थे साथ, कांग्रेस ने बिना शर्त जेडीएस को समर्थन देने की घोषणा की
देश का निर्यात अप्रैल महीने में 5.17 प्रतिशत बढ़कर 25.9 अरब डॉलर हो गया: वाणिज्य मंत्रालय
इलाहाबाद बैंक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक और सीईओ उषा अनंतसुब्रमण्यम के सभी अधिकार तत्काल प्रभाव से वापस ले लिये हैं.
राजभवन में एचडी कुमारास्‍वामी, सिद्धारमैया, गुलाम नबी आजाद, डीके शिवकुमार और कांग्रेस के अन्‍य विधायक.
राज्‍यपाल से मिले बीएस येदियुरप्‍पा, बहुमत साबित करने के लिए मिला एक सप्‍ताह का समय. बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा, बहुमत साबित कर देंगे.
विवादित रेड्डी बंधुओं की जीत. जी सोमशेखर रेड्डी ने बेल्लारी सिटी और जी करुणाकर रेड्डी ने हरपनहल्ली सीट से जीत दर्ज की.
राज्‍यपाल से मिले बीएस येदियुरप्‍पा, बहुमत साबित करने के लिए मिला एक सप्‍ताह का समय. बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा, बहुमत साबित कर देंगे.
भाजपा के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा, 'भाजपा कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.' राज्‍यपाल से मिलने पहुंचे येदियुरप्‍पा ने कहा कि सरकार बनाने का मौका बीजेपी को ही मिलना चाहिए क्‍योंकि वह सबसे बड़ी पार्टी है.
100 फीसदी हम ही बनाएंगे सरकार : बी एस येदियुरप्‍पा
भारत के शशांक मनोहर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का निर्विरोध स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया.
मैंने राज्‍यपाल से शाम 5 बजे मिलने का वक्‍त मांगा है. चूंकि‍ हम सबसे बड़ी पार्टी हैं तो हमें ही सरकार बनाना चाहिए : बीएस येदियुरप्‍पा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर. रोशन बेग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के के. एस. नायडू को 15,040 मतों से हराया.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्यपाल वजुभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंपा.
जेडीएस के एचडी कुमारस्‍वामी ने कर्नाटक के गवर्नर से मुलाकात के लिए आज शाम का वक्‍त मांगा है, लिखा हमने कांग्रेस का समर्थन स्‍वीकार कर लिया है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के के.बी. प्रसन्न कुमार को 46,107 मत के भारी अंतर से हराया.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र एस ने वरुना सीट जीती. उन्होंने भाजपा के टी बसावराजू को 58,616 मतों से हराया.
हम शीर्ष नेतृत्‍व से सलाह मशविरे के बाद भविष्‍य की रणनीति तय करेंगे : येदियुरप्‍पा

मैं भारतीय जनता पार्टी को यह जनादेश देने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्‍यवाद देता हूं. कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है, लोग इसे बर्दाश्‍त नहीं करेंगे : बीएस येदियुरप्‍पा

भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने सरकार बनाने के लिए जद (एस) को समर्थन देने के कांग्रेस के प्रस्ताव पर टिप्पणी करने से इनकार किया.

जी परमेश्‍वरा के नेतृत्‍व में राज्‍यपाल से मिलने गए कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को गवर्नर हाउस में नहीं घुसने दिया गया है. कांग्रेस नेता वापस लौट गए हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम: सिद्धरमैया चामुंडेश्वरी सीट से हारे, बादामी सीट से 1,696 वोट से जीते 

कर्नाटक: येदियुरप्‍पा ने कहा, जल्‍द ही पूरे नतीजे सामने आ जाएंगे और उसके बाद तय करेंगे आगे का प्‍लान 



कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम: कांग्रेस और जेडीएस के नेता आज शाम राज्‍यपाल से मिलेंगे- के सी वेणुगोपाल  



मैं सिर्फ एक बार चाहता हूं कि बीजेपी ईवीएम नहीं, बल्कि बैलेट पेपर के साथ चुनाव लड़े. सभी आशंकाएं दूर हो जाएंगी: उद्धव ठाकरे



कर्नाटक: कांग्रेस JDS को समर्थन देने के लिए तैयार, कुमारस्‍वामी को दिया सीएम पद का ऑफर दिया: सूत्र

यूपी: महिला का गैंगरेप, चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज 




कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजे: सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी और बादामी सीट पर पीछे चल रहे हैं
कर्नाटक: BJP के CM पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा सीट से कांग्रेस के गोनी मालतेसा को 35,397 वोट से हराया 


कर्नाटक विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आया. सुल्लिया सीट पर भाजपा के अंगारा एस ने 26068 मतों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार बी रघु को पराजित किया.
IPL स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्‍ली HC श्रीसंत सहित क्रिकेटरों को आरोपमुक्त करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर जुलाई तक करे फैसला: SC

अब पूरा विपक्ष एक होना चाहता है तो हमारे लिए भी ये ठीक है कि देश की जितनी गंदगी है वो एक साथ हटे: राज्यवर्धन सिंह राठौर



कर्नाटक के लोग अच्छा शासन चाहते हैं, यही कारण है कि उन्होंने भाजपा को चुना है: प्रकाश जावड़ेकर


नवजोत सिंह सिद्धू को SC से राहत: मामूली मारपीट का आरोपी पाया, नहीं जाना होगा जेल, एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया 


दिल्‍ली के लिए रवाना हुए येदियुरप्‍पा, तीन बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर सकते हैं अमित शाह 
कर्नाटक चुनाव: रुझानों में बीजेपी को मिला साफ बहुमत, 112 से ज्‍यादा सीटों पर आगे निकली 

कर्नाटक चुनाव: रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब, 107 सीटों पर चल रही है आगे
कर्नाटक चुनाव: बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा, JDS से गठबंधन का कोई सवाल नहीं, हम 112 से ज्‍यादा सीटें जीत रहे हैं 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावडेकर, अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे 

कर्नाटक चुनाव : मुख्यमंत्री सिद्धरमैया चामुंडेश्वरी सीट से करीब 8000 वोटों से पीछे चल रहे हैं

कर्नाटक: बीजेपी के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार बी एस येदियुरप्‍पा ने की पूजा अर्चना 






कर्नाटक चुनाव: बादामी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार बी श्रीरामुलु पीछे, सिद्धारमैया आगे 
कर्नाटक चुनाव: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर  


कर्नाटक विधानसभा चुनाव: वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त 
JDS के एचडी कुमारस्वामी ने वोटों की गिनती से पहले नागमंगला में अदीचंचनगिरी महासंस्थना मठ में पूजा अर्चना की 


कर्नाटक में 38 मतगणना केंद्रों पर 50000 जवानों को तैनात किया गया है. 





कर्नाटक विधानसभा चुनाव: बेल्लारी में भाजपा के बी श्रीरामलु वोटों की गिनती से पहले प्रार्थना करते हैं. वह बदामी विधानसभा से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.



कर्नाटक विधानसभा चुनाव: बेंगलुरु में काउंटिंग सेंटर में सुरक्षा के पुख्‍ता बंदोबस्‍त 



जम्‍मू-कश्‍मीर: सांबा सेक्‍टर में पाकिस्‍तान ने किया सीजफायर का उल्‍लंघन, बीएसएफ का एक जवान शहीद

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आनेवाले हैं.राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com