7 years ago
देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराया, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा. भारत के 337 रन के जवाब में 331 रन ही बना पाई न्यूजीलैंड की टीम.
पर्यटन मंत्री के जे अलफॉन्स होंगे राजस्थान से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार, एम वेंकैया नायडू के इस्तीफ़े से खाली हुई थी सीट.
कश्मीर पर वार्ता के लिए केंद्र के प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा ने नई दिल्ली में राज्य के राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन रोकने में लापरवाही बरतने पर चार थानाध्यक्षों तथा दो खनन निरीक्षकों को निलम्बित करने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये हैं.
INDvsNZ: विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतक की बदौलत भारत ने तीसरे और निर्णायक वनडे में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य रखा.
छत्तीसगढ़ में सीडी विवाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प होने की खबर है.
पुलिस के परमिशन के बिना फेरीवालों को संबोधित करने को लेकर संजय निरुपम के खिलाफ मुंबई के मलाड थाने में केस दर्ज किया गया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी राजेश मूणत से जुड़े कथित विवादित सीडी मामले की जांच के लिए आज सीबीआई को चिट्ठी लिखी है.
यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने नेपाल से ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी अपने एक दिन के कर्नाटक दौरे में सबसे पहले धर्मस्थल में श्री मंजूनाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में कहा कि सरदार पटेल ने आधुनिक भारत की नींव रखी, उनके विचार 'न्यू इंडिया' विजन के लिए प्रेरक हैं.
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि देश में अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप हुआ, जिसमें सबने अपना बेहतर खेल दिखाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि फुटबॉल का भविष्य काफी उज्ज्वल है.
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि आयुर्वेद और योग को हमें जीवनशैली के रूप में अपनाना चाहिए.
पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि हमारे सैनिक विश्व में शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, हमें जहां अवसर मिले, हमारे जवानों के अनुभव जानने चाहिए, उनकी गौरवगाथा सुननी चाहिए.
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि इस देश के जनमानस के साथ 'मन की बात' अटूट रिश्ते से बंध चुकी है.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ ने माओवादियों द्वारा लगाए गए 3 IED बम को डिफ्यूज कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. यहां कम से कम दो आतंकी छिपे हुए हैं.
गोंडा में यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले की एक गाड़ी ने एक लड़के को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे. वे वहां अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे.