विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्ली:

पाकिस्‍तान की ओर से लगातार सीज फायर का उल्‍लंघन किया जा रहा है. नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुथ भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई. तमिलनाडु में स्‍टरलाइट के खिलाफ प्रोटेस्‍ट जारी है. उधर गंगा दशहरा के अवसर पर वाराणसी और हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी लगाई. महाराष्ट्र विधान परिषद के 6 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

जम्‍मू में बस स्‍टैंड पर ग्रेनेड से हमला, दो पुलिसवाले घायल
अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली बैठक रद्द की. बैठक से महीने पर पहले लिया गया फैसला.
यूपी के मथुरा जनपद में थाना जमुना पार क्षेत्र निवासी एक युवक और उसकी मां की लाश दो अलग-अलग बोरों में मिली है
कर्नाटक के उपमुख्‍यमंत्री जी परमेश्‍वर ने बीजेपी पर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा, 'हमारे कुछ नेता और खुद मैं भी यह मानते हैं बीजेपी ईवीएम से छेड़छाड़ करती है. कांग्रेस के कई नेता ऐसी जगहों से चुनाव हारे हैं जहां कांग्रेस काफी मजबूत है. हम इसकी चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. हम चाहते हैं कि चुनावों में मत पत्रों यानी बैलेट पेपर का इस्‍तेमाल हो.'

प्रियंका गांधी को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर पार्टी प्रवक्‍ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'प्रियंका गांधी जो भी भूमिका चुनती हैं, उसे बहुत ही अच्‍छे से निभाती हैं लेकिन वो क्‍या चुनती हैं वो उनकी पसंद और उनके निर्णय पर निर्भर करता है. सलमान खुर्शीद ने ऐसा नहीं कहा कि वो चुनाव में खड़ी हो रही हैं. इसमें कयास लगाने जैसा कुछ भी नहीं है.'

यूपी के बलिया में परिवार ने लगाया आरोप, एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से रिश्‍तेदार की हुई मौत, हाथ रिक्‍शे पर ले जाना पड़ा अस्‍पताल. साथ ही परिवार का यह भी आरोप है कि स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में कोई डॉक्‍टर उपस्थित नहीं था. वहीं बलिया के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी ने जोर देकर कहा कि लोग एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर फोन करें, इस तरह मरीज को न लाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से दो जून के बीच इंडोनेशिया और सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे : विदेश मंत्रालय
उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्‍थलों को नष्‍ट किया : न्‍यूज एजेंसी AFP के हवाले से खबर
प्रवर्तन निदेशालय ने PNB घोटाले में प्रॉसीक्यूशन कम्प्लेंट / चार्जशीट दाखिल की, जिसमें नीरव मोदी तथा उसके सहयोगियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं.

तूतुकोडि के नए जिलाधिकारी संदीप नंदुरी ने बताया, स्टरलाइट प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा करने के आरोप में 65 लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि 68 अन्य लोगों को गिरफ्तार किा गया है, और उन्हें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और हिंसा करने के आरोप में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ऑस्कर कार्डिनल ग्रेशियस ने कहा है, "मुझे नहीं लगता, देशभर में ईसाइयों पर हमले किए जा रहे हैं... यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ गुमराह किए गए तत्व हैं, जो समस्याएं पैदा करते हैं... सरकार को सख्त संदेश देना होगा कि इस तरह की घटनाएं बरदाश्त नहीं की जाएंगी..."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी द्वारा क्रिकेटर विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार करने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए उन्हें #FuelChallenge दिया है, और कहा है कि वह पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करें, वरना कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को दाम घटाने के लिए मजबूर कर देगी.

मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले में बुधवार को हथियार तथा गोला-बारूद की बड़ी खेप ज़ब्त की गई. पकड़े गए हथियारों में 1.303 लाइट मशीनगन, दो एके राइफलें, एक H&K राइफल, चार SBML बैरल, पांच UGBL शेल, दो रॉकेट (RPG) तथा नौ मिलिमीटर की एक मैगज़ीन शामिल है.

BJP के सांसद विनय कटियार ने कहा है, "बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा जैसे लोग रोहिंग्याओं की असलियत नहीं जानते... उन्हें उनसे मिलने नहीं जाना चाहिए था... रोहिंग्या मुसलमानों को इस देश में रहने की इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए, और जो उनके साथ सहानुभूति रखते हैं, उन्हें भी भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए..."

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एचएस फुलका ने साफ कहा है कि उनके लिए 1984 में हुए दंगों का मुद्दा सबसे बड़ा है, और वह इसी वजह से कांग्रेस के साथ कोई रिश्ता रखना मंज़ूर नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि मेरा रुख बिल्कुल साफ है कि अगर उनकी पार्टी कांग्रेस-नीत गठबंधन में शामिल होती है, तो वह उसी क्षण AAP से इस्तीफा दे देंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, "तमिलनाडु के तूतीकोरिन में प्रदर्शन के दौरान गई जानों का बेहद दुःख है... गृह मंत्रालय ने घटना का संज्ञान लिया है, और राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है..." राजनाथ सिंह ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हालात को लेकर चिंतित हैं, और उन्हें भी जानी नुकसान का बेहद दुःख है...


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के कालका जी मंदिर में दर्शन किये
नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट भारत के दौरे पर आए हैं. उनसे पीएम मोदी ने हैदराबाद हाऊस में मुलाकात की है.
जम्मू-कश्मीर में एकतरफ़ा संघर्ष विराम के सरकार के फ़ैसले के बाद हिंसा की वारदात तेज़ी से बढ़ी है. गृह मंत्रालय के मुताबिक घाटी में हिंसा की वारदातों में तिगुना इजाफ़ा हुआ है. एनडीटीवी के पास गृह मंत्रालय के आंकड़े हैं जिससे साबित होता है कि एकतरफा युद्धविराम के दौरान हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं. 16 मई से केंद्र की ओर से लागू किए गए युद्धविराम की घोषणा के बाद से 13 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं 8 मई से 15 मई के बीच 4 घटनाएं सामने आई थीं. 
दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट से मुलाकात की.

तूतुकोडि के नए जिलाधिकारी संदीप नंदुरी ने स्टरलाइट विरोध प्रदर्शन तथा पुलिस फायरिंग के मुद्दे पर कहा, "मेरी पहली प्राथमिकता हालात को सामान्य करना है... जहां तक हिंसा, फायरिंग और किसने आदेश दिया था के मामले हैं, तमिलनाडु सरकार द्वारा नियुक्त किए गए जज द्वारा उनकी जांच की जाएगी..."

ब्यास नदी में प्रदूषण के मुद्दे पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB), पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB), राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RPCB) तथा दो चीनी मिलों को नोटिस दिया है.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली आए, और उन्होंने कालकाजी स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की.

तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग के खिलाफ तमिलनाडु सेक्रेटेरिएट के बाहर प्रदर्शन कर रहे द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन को हिरासत में ले लिया गया है.

कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार ने विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया व अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे.

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) अध्यक्ष एमके स्टालिन ने तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग के मामले में कहा है, "12 मासूमों की मौत के बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई... मुख्यमंत्री कतई निष्प्रभावी हो गए हैं... उन्होंने जिले का दौरा करने तथा लोगों की मिलने की तकलीफ भी नहीं की... इसलिए हम मांग करते हैं कि CM को इस्तीफा देना चाहिए, तथा DGP राजेंद्रन को भी इस्तीफा दे देना चाहिए..."

महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों - उस्मानाबाद-बीड़-लातूर, रायगढ़-रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, नाशिक, परभनी-हिंगोली, वर्धा-चंद्रपुर-गढ़चिरौली तथा अमरावती - के लिए मंगलवार को हुए मतदान के बाद गुरुवार को मतगणना जारी है, जिसमें अब तक BJP को दो सीटों पर जीत हासिल हुई है, और एक सीट पर NCP प्रत्याशी विजयी रहा है.


अली बुदेश अंडरवर्ल्ड के नाम से पहले यूपी के 12 विधायकों को व्हाट्सएप पर उगाही के मैसेज भेजने के बाद अब दिल्ली में भी कई बिजनेसमैन और राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों को अलीबुदेश के नाम से व्हाट्सएप मैसेज आ रहे हैं. जिसकी शिकायत दिल्ली क्राइम ब्रांच से की गई है. क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
कर्नाटक में BJP के विधायक सुरेश कुमार ने विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ वी. सुनील कुमार तथा अश्वत नारायण भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम स्वराज अभियान को कामयाब बनाने के लिए सांसदों-विधायकों तथा केंद्र-राज्य अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया.
बुधवार को धातु, ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिली. सुबह करीब 9.20 बजे सेंसेक्स 120 अंक ऊपर 34465 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी में 36 अंक की तेजी रही और निफ्टी 10466 पर कारोबार कर रहा था. ऑटो मेटल एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के शेयर हरे में कारोबार करते दिखे. बताया जा रहा है कि अमेरिकी बाजार में स्थिरता के चलते भारत में भी शेयर बाजार मजबूत दिखाई दे रहे हैं. 
स्थानीय निकायों से महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए हुये मतदान के नतीजे आज जाएंगे. इस चुनाव के लिए राज्य में बड़ी पार्टियों के बीच सीटों को लेकर साझेदारी हुई है. राकांपा के तीन, भाजपा के दो और कांग्रेस के एक एमएलसी का राज्य के उच्च सदन में कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद इस चुनाव की जरूरत पड़ी थी. उस्मानाबाद - बीड - लातूर सीट पर चुनावी मुकाबले पर सबकी नजरें हैं. दरअसल , इस सीट पर महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे (भाजपा) और उनके करीबी रिश्तेदार धनंजय मुंडे (राकांपा) के बीच मुकाबला है. धनंजय परिषद में विपक्षी नेता हैं. भाजपा और शिवसेना तीन - तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. 

महाराष्ट्र विधान परिषद के 6 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com