7 years ago
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का उद्घाटन आज. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे का दूसरा दिन आज .इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
वैशाली के गोरौल चौक के पास आरोपियों ने जयंक कुमार को मारी गोली. कुमार ने नेताओं और पुलिस के खिलाफ निकाले थे दस्तावेज. पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच.
बांग्लादेश पुलिस ने एक जाने- माने हिंदू वकील का शव बरामद किया और हत्या के संदेह में उनकी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. वह शुक्रवार से लापता थे.
काला हिरण मामले में फैसले से पहले राजस्थान रवाना हुए सैफ, सोनाली और तब्बू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि किसी अन्य सरकार ने बीआर अंबेडकर का उस तरह सम्मान नहीं किया, जैसा हमने किया.
विश्वविद्यालयों के लिए नए संकाय आरक्षण तंत्र की घोषणा करने के कुछ सप्ताह बाद केंद्र अब उस कदम को वापस लेने के लिए विशेष याचिका दायर करने की तैयारी कर रहा है जिससे विवाद उत्पन्न हो गया था।
मध्यप्रदेश में चुनावी साल में जिन पांच लोगों को नर्मदा नदी की रक्षा के लिये राज्यमंत्री के दर्जे से नवाजा गया है, उनमें शामिल एक संत समेत दो लोगों ने सूबे की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रस्तावित ''नर्मदा घोटाला रथ यात्रा'' रद्द कर दी है.
रोहित टंडन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर रखा है. वे अभी भी जेल में हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत संपत्ति जब्त की गी है. रोहित टंडन की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.
राज्यसभा में हंगामा जारी. सभापति ने कहा, देश देख रहा है, लोग काफी नाराज हैं. सदन की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित हो गई है.
एक उम्मीदवार को दो जगहों से चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. केंद्र ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है.
CBSE पेपर लीक मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच का निर्देश देने से इंकार कर दिया.
श्रीनगर और कश्मीर घाटी में अन्य संवेदनशील जगहों पर शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि किसी ने रूस के खिलाफ इतना सख्त रवैया नहीं अपनाया है, जितना की वह दिखा रहे हैं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अच्छे संबंध'' बहुत ही अच्छी बात'' होगी।